प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 110वां मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए आखिरी घरेलू मैच होगा और इस मैच में उसका सामना तेलुगू टाइटंस से होगा। जयपुर और तेलुगू के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुक्रवार को भारतीय समय के अनुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा।
इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन
जयपुर पिंक पैंथर्स को प्लेऑफ की दौर में बने रहने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत चाहिए। टीम ने 19 मैचों में 8 जीत के साथ 52 अंक हासिल किए हैं और अंक तालिका में सातवें नंबर पर मौजूद है। वहीं तेलुगू टाइटंस के लिए यह सीजन खराब रहा है और टीम 34 अंकों के साथ अंक तालिका में 11वें नंबर पर मौजूद है।
दो टॉप रेडर्स के बीच होगी कड़ी टक्कर
यह मैच जयपुर और तेलुगू टाइटंस के दो टॉप रेडर्स के बीच जंग होगी। तेलुगू के रेडर सिद्धार्थ ने 17 मैचों में 155 अंक बनाए हैं, जबकि जयपुर के रेडर दीपक निवास हुडा 19 मैचों में 146 अंक हासिल किए हैं।
कहां देख सकेंगे मैच
जयपुर पिंक पैंथर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच इस मैच का प्रसारण शुक्रवार रात 8.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम :
रेडर: लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।डिफेंडर: संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।ऑलराउंडर: नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।
तेलुगू टाइटंस की टीम :
रेडर: अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।डिफेंडर: आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।ऑलराउंडर: अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।