प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में 27 जुलाई को जयपुर पिंक पैंथर्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच मुंबई में रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसके अंतिम सेकेंड्स में पासा पलटते हुए जयपुर ने 27-25 से मैच अपने नाम किया।
मैच के पहले 5 मिनट तक बंगाल ने 4-0 से लीड बनाए रखी। इस दौरान जयपुर खाता तक ना खोल सका था। हालांकि 17वें मिनट तक जयपुर ने बंगाल की बराबरी पर कर ली थी, लेकिन पहले हाफ का अंत बंगाल ने 14-10 के साथ किया।
बंगाल की टीम धीमी गति से मैच में लीड बनाते रही। मैच के 29वें मिनट तक जयपुर 5 अंक से पीछे था। हालांकि जयपुर लगातार इस बढ़त को कम करने की कोशिश करता रहा। मैच के आखिरी मिनट जयपुर ने बंगाल को ऑलआउट कर जीत अपने नाम कर ली।
27 Jul, 19 09:42 PM
जयपुर ने जीता मैच
जयपुर ने अंतिम मिनटों में मैच का पासा पलटते हुए मैच 27-25 से अपने नाम कर लिया।
27 Jul, 19 09:34 PM
संदीप धुल का 7वां टैकल
संदीप धुल ने मैच के 36वें मिनट अपना 7वां टैकल प्वाइंट लिया। यहां से बंगाल ने 22-19 से लीड बना रखी है।
27 Jul, 19 09:29 PM
बंगाल के पास 3 अंक की लीड
डू ऑर डाई रेड में प्रपंजन, संदीप धुव के हाथों टैकल। इसी के साथ बंगाल के पास 3 अंक लीड लीड बाकी। बंगाल 20, जयपुर 17
27 Jul, 19 09:18 PM
13 मिनट बाकी
मैच खत्म होने में 13 मिनट का समय शेष रह गया है। बंगाल वॉरियर्स 18, जबकि जयपुर 15 अंक बना चुका है। मैच काफी करीबी दिख रहा है।
27 Jul, 19 09:10 PM
दूसरा हाफ शुरू
मैच का दूसरा हाफ शुरू हो चुका है। दीपक हुड्डा ने 19वीं बार जीवा को आउट किया। बंगाल के पास इस वक्त 3 अंक की लीड है। बंगाल 14, जयपुर 11
27 Jul, 19 09:03 PM
पहला हाफ समाप्त
मैच के पहले हाफ तक बंगाल ने 4 अंक से लीड अपने नाम रखी। बलदेव अपने नाम 4 अंक बना चुके हैं। प्रपंजन 6 रेड प्वाइंट्स के साथ सबसे ऊपर। जयपुर 10, बंगाल 14
27 Jul, 19 08:56 PM
7 मिनट समाप्त
मैच के पहले 7 मिनट तक बंगाल ने 4 अंक की लीड बना रखी है। बलदेव सिंह अपना खाता खोल चुके हैं। जयपुर 6, बंगाल 10
27 Jul, 19 08:49 PM
जयपुर ने खोला खाता
मैच के छठे मिनट जयपुर ने अपना खाता खोला। मोहम्मद नबीबख्स को संदीप धुल ने टैकल किया। ये नबी की डू ऑर डाई रेड थी। जयपुर 1, बंगाल 4
27 Jul, 19 08:46 PM
बंगाल ने बनाई लीड
मैच के पहले चार मिनट में बंगाल ने 4-0 से लीड बना रखी है। जयपुर अपना खाता तक नहीं खोल सका।
27 Jul, 19 08:43 PM
मैच शुरू
बंगाल की ओर से मनिंदर सिंह अपनी पहली रेड में कोई भी अंक नहीं जुटा सके। वहीं जयपुर की ओर से दीपक हुड्डा ने भी कुछ ऐसा ही किया। मैच का पहला अंक बंगाल की ओर से प्रपंजन ने रेड मे लिया।
27 Jul, 19 08:35 PM
अंकतालिका में ऐसी है स्थिति
बंगाल वॉरियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स दोनों टीमों के 5-5 अंक हैं। लेकिन बंगालन ने यूपी के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी और 5 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में पांचवें नंबर पर मौजूद है। वहीं जयपुर की टीम ने यू मुंबा को 19 के अंतर से हराया था इसलिए टीम 5 अंकों के साथ छठे नंबर पर मौजूद है।
27 Jul, 19 08:27 PM
इन पर रहेंगी नजरें
बंगाल टीम की ओर से के प्रपंजन, मनिंदर सिंह और मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श पर नजर रहेगी, जिन्होंने पहले मैच में यूपी योद्धा के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था। वहीं जयपुर की ओर से दीपक निवास हुड्डा, दीपक नरवाल और नीलेश सालुंके पर नजर होगी।
27 Jul, 19 08:20 PM
8.30 बजे शुरू होगा मुकाबला
जयपुर पिंक पैंथर्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच यह मैच मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में शनिवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 8.30 बजे से खेला जाएगा।
27 Jul, 19 08:19 PM
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम :
रेडर : लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।डिफेंडर : संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।ऑलराउंडर : नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्ना सेल्वम।
27 Jul, 19 08:14 PM
बंगाल वॉरियर्स की टीम :
रेडर : भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।डिफेंडर : नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।ऑलराउंडर : आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।