प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 52वां मैच तमिल थलाइवाज और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला गया। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने रोमांचक मुकाबले तमिल थलाइवाज को 28-26 से हरा दिया।
जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ तमिल थलाइवाज के खिलाफ लगातार यह तीसरी जीत है। जयपुर की इस सीजन में 9 मैचों में यह सातवीं जीत है और टीम 36 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है। वहीं तमिल थलाइवाज को अपने घरेलू मैदान पर तीन मैचों में एक भी जीत नहीं मिली है और टीम की 9 मैचों में यह चौथी हार है।
इस मैच में जयपुर की टीम ने शुरू से ही बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन तमिल थलाइवाज ने उसे कड़ी टक्कर दी। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक जयपुर ने 13-11 की बढ़त हासिल की थी, लेकिन दूसरे हाफ के चौथे मिनट में तमिल ने जयपुर को ऑल आउट कर स्कोर बराबर कर दिया।
ऑल आउट होने के बाद भी जयपुर की टीम को मनोबल नहीं टूटा और टीम ने लगातार बोनस प्वाइंट हासिल किया। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में जयपुर की टीम ने मैच दो अंकों से अपने नाम कर लिया।
जयपुर पिंक पैंथर्स के निलेश सालुके ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और 7 अंक हासिल किए। निलेश ने 6 बोनस और एक टच प्वाइंट अपने नाम किया। इसके अलावा विशाल ने चार और कप्तान दीपक हुड्डा ने तीन अंक हासिल किए।
तमिल थलाइवाज की ओर से कप्तान अजय ठाकुर और स्टार रेडर राहुल चौधरी ने 6-6 अंक हासिल किया, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए। इसके अलावा विनीत शर्मा ने भी पांच अंक हासिल किया।