प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 18वां मैच में हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला गया। मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने एकतरफा मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को 37-21 से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही जयपुर की टीम ने प्रो कबड्डी लीग 2019 में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। जयपुर ने पहले मैच में यू मुंबा को 42-23 से हराया था, जबकि दूसरे मैच में उसने बंगाल वॉरियर्स को 27-25 से मात दी थी।
हरियाणा की टीम की तीन मैचों में यह दूसरी हार है। हरियाणा ने पहले मैच में पुणेरी पल्टन को 34-24 से मात दी थी, जबकि दूसरे मैच में दबंग दिल्ली ने एकतरफा मुकाबले में हरियाणा को 41-21 से हराया था।
इस मैच में जयपुर की टीम ने शुरू से ही दबाव बना रखा था। पहले हाफ के खत्म होने तक जयपुर की टीम ने 13-8 की बढ़त बना ली थी। इस मैच में हरियाणा के डिफेंडर्स ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन रेडर का सपोर्ट नहीं मिला। दूसरे हाफ में भी जयपुर की टीम ने शानदार खेल दिखाया और लगातार अंक हासिल करते हुए 16 अंकों से मैच अपने नाम कर लिया।
जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से इस मैच में कप्तान दीपक हुडा ने शानदार प्रदर्शन किया और प्रो कबड्डी करियर का 26वां सुपर 10 बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। दीपक ने अपनी टीम के लिए 14 अंक हासिल किया। इसके अलावा संदीप धुल ने 6 और विशाल ने चार अंक हासिल किया।
हरियाणा को इस मैच में सुनील से काफी उम्मीदें थी, लेकिन वो अपनी टीम के लिए सिर्फ 6 अंक ही अर्जित कर पाए। हरियाणा के सेल्वामनी के ने जुझारू खेल दिखाया और डिफेंस में दो और रेड प्वाइंट में तीन प्वाइंट बनाया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस मैच में सेल्वामनी को किसी भी खिलाड़ी का सपोर्ट नहीं मिला।