प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में शनिवार (3 अगस्त) को पहले मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने वीवो प्रो कबड्डी लीग के सातवें सत्र के मैच में पटना पाइरेट्स को 34-21 से हरा दिया। जयपुर की तरफ से दीपक नरवाल और संदीप धुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमश: नौ और आठ अंक हासिल किए।
पटना की तरफ से कप्तान प्रदीप नरवाल ने नौ अंक लिए। जयपुर ने रेड से 12, टैकल से 17, ऑलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक लिए। पटना की टीम ने रेड से 12, टैकल से सात और दो अतिरिक्त अंक जुटाए।
वहीं आज के दूसरे मैच में पवन सहरावत के शानदार खेल के दम पर मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स ने बंगाल वॉरियर्स को 43-42 से हरा दिया। बेंगलुरु की जीत के हीरो रहे पवन ने मैच में सबसे ज्यादा 29 अंक लिए। उनके अलावा सौरभ नंदल ने छह अंक लिए। बेंगलुरु की चार मैचों में यह दूसरी जीत है।
बेंगलुरु को रेड से 31, टैकल से आठ और ऑलआउट से चार अंक मिले। बंगाल के लिए के प्रापंजन ने 12 और मनिंदर ने 11 अंक लिए। टीम को रेड से 29, टैकल से छह, आलआउट से चार और तीन अतिरिक्त अंक मिले।