प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 18वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स का सामना जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा। हरियाणा और जयपुर के बीच यह मैच मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में बुधवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे खेला जाएगा।
हरियाणा की टीम का प्रो कबड्डी 2019 में प्रदर्शन
हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में अब तक दो मैच खेले है और टीम को एक मैच में जीत मिली है, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। हरियाणा ने पहले मैच में पुणेरी पल्टन को 34-24 से मात दी थी, जबकि दूसरे मैच में दबंग दिल्ली ने एकतरफा मुकाबले में हरियाणा को 41-21 से हराया था।
प्रो कबड्डी लीग के 7वें सीजन में जयपुर का प्रदर्शन
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम ने प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन में अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। जयपुर ने पहले मैच में यू मुंबा को 42-23 से हराया था, जबकि दूसरे मैच में उसने बंगाल वॉरियर्स को 27-25 से मात दी थी।
हरियाणा स्टीलर्स Vs जयपुर पिंक पैंथर्स का रिकॉर्ड
हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स की टीमें प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में 6 बार आमने-सामने आ चुकी है। जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम ने हरियाणा स्टीलर्स को तीन बार मात दी है, जबकि दो बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई पर खत्म हुआ है।
हरियाणा के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स की ओर से रेडर नवीन और डिफेंडर धर्मराज चेरालाथन पर नजर रहेगी, जिन्होंने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। नवीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक दो मैचों में 21 रेड प्वाइंट अपने नाम किए है। वहीं धर्मराज चेरालाथन ने दो मैचों में 5 टैकल प्वाइंट अपने नाम किए हैं।
जयपुर के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
इस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से रेडर दीपक हुडा और डिफेंडर संदीप धुल पर नजर रहेगी, जिन्होंने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। दीपक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक दो मैचों में 17 रेड प्वाइंट अपने नाम किए है। वहीं धर्मराज चेरालाथन ने दो मैचों में 9 टैकल प्वाइंट अपने नाम किए हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
हरियाणा स्टीलर्स :
रेडर : आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांथ कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकाश खंडोला, विनय।डिफेंडर : रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।ऑलराउंडर : टिन पोंचो।
जयपुर पिंक पैंथर्स :
रेडर : लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।डिफेंडर : संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।ऑलराउंडर : नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।