प्रो कबड्डी लीग-2019 में रविवार (4 अगस्त) को पहला मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से पटना के पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू होगा।
अब तक 1-1 मैच ही जीत सकी दोनों टीमें: थलाइवाज ने अब तक 3 में से 1 ही मैच जीता है। वहीं हरियाणा भी 3 में से 2 मुकाबले गंवा चुका है। ये इस वक्त अंकतालिका में निचली टीमों में शुमार हैं।
इन खिलाड़ियों से रहेगी उम्मीदें: इस मुकाबले में थलाइवाज की ओर से अजय ठाकुर, राहुल चौधरी और मंजीर छिल्लर पर निगाहें रहेंगी, जबकि हरियाणा की टीम में सेल्वामनी, विकास खंडोला, धर्मराज से फैंस को उम्मीद रहेगी।
कहां देखें मुकाबला:हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाज के बीच सीजन के 25वें मैच का लाइव प्रसारण शाम 7.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।
तमिल थलाइवाज की टीम:
रेडर: अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा, यशवंत बिश्नोई।
डिफेंडर: अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर, मिलाद शाईबेक।
ऑलराउंडर: हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबरॉय।
हरियाणा स्टीलर्स की टीम:
रेडर: आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला, विनय।
डिफेंडर: रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।
ऑलराउंडर: टिन पोंचो।