प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 62वां मैच हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के बीच खेला गया। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को 41-25 से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही हरियाणा की टीम 36 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। हरियाणा ने अब तक खेले 11 मैचों में 7 जीते हैं, जबकि उसे 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं गुजरात की टीम की यह 12 मैचों में सातवीं हार है। गुजरात की टीम ने अब तक सिर्फ चार मैच जीते हैं और 25 अंकों के साथ अंक तालिका में 8वें नंबर पर मौजूद है।
इस मैच में हरियाणा की टीम ने शुरू से ही बढ़त बना ली थी और ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पूरे मैच में गुजरात को तीन बार ऑल आउट किया। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक हरियाणा की टीम ने 20-11 की बढ़त बना ली थी।
दूसरे हाफ में भी हरियाणा की टीम ने गुजरात को वापसी का मौका नहीं दिया। हरियाणा के रेडर्स और डिफेंडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे हाफ के 11वें मिनट में गुजरात को ऑलआउट किया और अपनी जीत पक्की कर ली।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स:
रेडर : अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।डिफेंडर : अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।ऑलराउंडर : पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।
हरियाणा स्टीलर्स की टीम:
रेडर : आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला, विनय।डिफेंडर : रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।ऑलराउंडर : टिन पोंचो।
28 Aug, 19 08:33 PM
हरियाणा ने दिल्ली को हराया
दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को 41-25 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही हरियाणा की टीम 36 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।
28 Aug, 19 08:30 PM
ऑल आउट के करीब हरियाणा की टीम
दूसरे हाफ के 19वें मिनट में गुजरात के ललित चौधरी ने हरियाणा के रवि कुमार और सुनील को आउट कर ऑल आउट के करीब पहुंचाया। स्कोर- हरियाणा : 41, गुजरात : 24
28 Aug, 19 08:13 PM
हरियाणा ने गुजरात को किया ऑल आउट
दूसरे हाफ के 11वें मिनट में हरियाणा के विनय ने सुपर रेड करते हुए गुजरात को ऑल आउट किया। हरियाणा की टीम ने 17 अंकों की बढ़त हासिल कर ली है। स्कोर- हरियाणा : 37, गुजरात : 16
28 Aug, 19 08:06 PM
हरियाणा ने गुजरात को किया ऑल आउट
दूसरे हाफ के पांचवें मिनट में विकास कंडोला ने प्रवेश भैंसवाल को आउट कर गुजरात को ऑल आउट किया। स्कोर- हरियाणा : 27, गुजरात : 14
28 Aug, 19 07:56 PM
पहले हाफ का खेल खत्म
हरियाणा और गुजरात के बीच पहले हाफ का खेल खत्म। पहले हाफ के बाद हरियाणा की टीम को 9 अंकों की बढ़त मिल गई है। स्कोर- हरियाणा : 20, गुजरात : 11
28 Aug, 19 07:49 PM
विकास कंडोला ने किया सुपर रेड
पहले हाफ के 12वें मिनट में हरियाणा के विकास कंडोला ने सुपर रेड करते हुए तीन अंक हासिल किया। हरियाणा ने गुजरात पर 8 अंकों की बढ़त बनाई। स्कोर- हरियाणा : 15, गुजरात : 8
28 Aug, 19 07:46 PM
रोहित गुलिया ने पूरा किया 150 रेड प्वाइंट
मैच के 9वें मिनट में गुजरात के रोहित गुलिया ने हरियाणा के सुनील को आउट कर प्रो कबड्डी लीग में अपना 150 रेड प्वाइंट पूरा किया।
28 Aug, 19 07:39 PM
हरियाणा को तीन अंको की बढ़त
शुरुआती मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने बढ़त बना ली है। 6 मिनट का खेल खत्म होने तक हरियाणा को 4 अंको की बढ़त। स्कोर- हरियाणा : 7, गुजरात : 4
28 Aug, 19 07:38 PM
हरियाणा और गुजरात के बीच मैच शुरू
हरियाणा और गुजरात के बीच मैच शुरू हो गया है। गुजरात की ओर से रोहित गुलिया ने पहले रेड किया।
28 Aug, 19 07:29 PM
पिछले सीजन गुजरात रहा हावी
हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स पिछले सीजन में तीन बार एक-दूसरे से भिड़ी थीं। इसमें हरियाणा ने पहला मैच 32-25 से जीता था, जबकि गुजरात ने अगले दो मैच क्रमश: 40-31 और 47-37 से जीते थे।
28 Aug, 19 07:28 PM
अंकतालिका में क्या है स्थिति
स्टीलर्स ने अपने पिछले दो मुकाबलों में यू-मुम्बा और बंगाल वॉरियर्स को हराकर लगातार दो जीत दर्ज की है। हरियाणा 10 मैचों में छह जीत के साथ 31 अंक लेकर पांचवें नंबर पर है।
28 Aug, 19 07:27 PM
हरियाणा से भिड़ेगी गुजरात की टीम
हरियाणा स्टीलर्स की टीम प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के अपने 11वें मैच में बुधवार को त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होने वाले मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के खिलाफ उतरेगी।