प्रो कबड्डी लीग- 2019 में सोमवार (5 अगस्त) को दूसरा मुकाबला गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स और पुणेरी पल्टन के बीच खेला जाना है। ये मैच रात साढ़े आठ बजे से पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।
प्रदर्शन पर एक नजर: गुजरात ने अब तक 4 में से 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इस टीम को टूर्नामेंट में हैट्रिक के बाद यू मुंबा ने मात दी थी। वहीं पुणे अपने शुरुआती तीन मैच हार चुका है।
किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें: गुजरात की ओर से अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू और प्रवेश भैंसवाल मैच का पासा कभी भी पलट सकते हैं। वहीं पुणे की पल्टन में नितिन तोमर, दर्शन कादियान, गिरीश एर्नाक और सुरजीत सिंह पर सभी की निगाहें होंगी।
कहां देखें लाइव प्रसारण: गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स और पुणेरी पल्टन के बीच सीजन के 28वें मैच का लाइव प्रसारण शाम 8.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।
रेडर: अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।
डिफेंडर: अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।
ऑलराउंडर: पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।
पुणेरी पल्टन:
रेडर: नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।
डिफेंडर: शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।
ऑलराउंडर: अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।