प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में 21 जुलाई के पहले मैच में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने बेंगलुरु बुल्स को 42-24 से मात दी। हैदराबाद में 18 अंकों से बड़ी जीत दर्ज कर गुजरात ने अपने अभियान का शानदार आगाज किया।
मैच के दूसरे ही मिनट बुल्स ने अपना रिव्यू गंवा दिया। बुल्स ने अपना खाता मैच के छठे मिनट में खोला। बुल्स शुरुआती मिनट से ही काफी दबाव में नजर आए। आलम ये रहा कि मैच के 13वें मिनट टीम ऑलआउट हो गई, जहां से गुजरात ने शानदार लीड बना ली। बेंगलुरु लगातार पिछड़ता गया और पहले हाफ की समाप्ति तक गुजरात ने 21-10 से लीड बना ली।
दूसरे हाफ के सातवें मिनट पवन शेहरावत ने एक ही रेड में 4 अंक जुटाकर बुल्स के खेमे में एक बार जान डाल दी। मैच के 34वें मिनट सोनू ने सुपर रेड डालकर बुल्स के हाथों से मैच को लगभग छीन लिया। यहां बुल्स वापसी नहीं कर सका और टीम को 18 प्वाइंट्स के अंतर से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
मुकाबले में दोनों ही टीमों ने 17-17 रेड प्वाइंट्स लिए। वहीं बात अगर टैकल की करें, तो इसमें गुजरात ने 17, जबकि बुल्स ने 6 अंक निकाले। मैच में बुल्स को 2 बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जिसके चलते गुजरात ने इससे 6 प्वाइंट्स अपने खाते में जोड़े। वहीं अतिरिक्त अंकों के मामले में 2-2 प्वाइंट्स दोनों टीमों को मिले।
बुल्स की ओर से पवन सेहरावत ने 8 रेड प्वाइंट्स, जबकि मनिंदर सिंह ने 4 टैकल अंक लिए। वहीं गुजरात की तरफ से सचिन ने 6 रेड अंक और सुनील कुमार ने 6 टैकल अंक निकाले।