प्रो कबड्डी लीग- 2019 में सोमवार (5 अगस्त) को पहला मुकाबला दबंग दिल्ली और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाना है। ये मैच शाम साढ़े सात बजे से पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।
ये मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है। एक तरफ वो दिल्ली टीम है, जिसने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत की हैट्रिक के साथ की थी, वहीं दूसरी ओर वो जयपुर है, जिसे अभी तक इस सीजन कोई भी हरा नहीं सका है।
कैसा रहा प्रदर्शन: दिल्ली ने अब तक 4 में से 3 मैच जीते हैं, जो उसे इकलौती हार मिली है, वो गुजरात ने 31-26 से दी थी। वहीं जयपुर अपने शुरुआती चारों मुकाबले जीतकर काफी आत्मविश्वास में है।
किन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें: जयपुर की टीम में दीपक निवास हुड्डा, नीलेश सालुंके, नितिन रावल और सुनील सिद्धागावले से फैंस को उम्मीदें रहेंगी। वहीं दिल्ली की तरफ से चंद्रन रंजीत, रविंदर पहल, जोगिंदर नरवाल और मेराज शेख मैच का पासा कभी भी पलट सकते हैं।
कहां देखें लाइव प्रसारण:दबंग दिल्ली और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच सीजन के 27वें मैच का लाइव प्रसारण शाम 7.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।
जयपुर पिंक पैंथर्स:
रेडर: लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।
डिफेंडर: संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।
ऑलराउंडर: नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।
दबंग दिल्ली:
रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।
डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।
ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।