प्रो कबड्डी लीग- 2019 में सोमवार (5 अगस्त) को पहला मुकाबला दबंग दिल्ली और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 35-24 से जीत दर्ज की। ये टूर्नामेंट में जयपुर की पहली हार रही। प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें, तो दिल्ली 5 में से 4 मैच जीतकर पहले पायदान, जबकि जयपुर 5 में से 1 मुकाबला गंवाकर दूसरे स्थान पर आ गया है।
पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जयपुर ने पहली ही रेड में अंक निकालकर अपना खाता खोल लिया। मैच के 15वें मिनट तक दिल्ली ने बराबरी कर ली थी। 19वें मिनट जयपुर को पहली बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा और दिल्ली ने लीड मजबूत कर ली। पहले हाफ की समाप्ति तक दिल्ली ने 16-10 से बढ़त बनाए रखी।
मुकाबले के 23वें मिनट दीपक हुड्डा ने सुपर रेड कर जयपुर को दिल्ली के नजदीक लगा दिया, लेकिन चंद्रन रंजीत ने 28वें मिनट सुपर रेड (4+2) के साथ जयपुर को दूसरी बार ऑलआउट कर दिया। यहां से दिल्ली ने विशाल लीड बना ली। यहां से जयपुर वापसी नहीं कर सका और मैच 11 अंक से अपने नाम कर लिया।
दिल्ली की ओर से नवीन कुमार ने 12 रेड, जबकि रविंदर पहल ने 3 टैकल अंक अपने नाम किए। वहीं जयपुर की तरफ से दीपक हुड्डा ने रेड में 10, उनके अलावा अमित हुड्डा ने 2 टैकल प्वाइंट्स टीम के नाम किए।
रेडर: लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।
डिफेंडर: संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।
ऑलराउंडर: नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।
रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।
डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।
ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।
05 Aug, 19 08:29 PM
दिल्ली ने जीता मैच
दिल्ली ने ये मुकाबला 35-24 से अपने नाम कर लिया है। ये जयपुर की इस सीजन पहली हार रही।
05 Aug, 19 08:19 PM
5 मिनट शेष
मैच खत्म होने में 5 मिनट बाकी। दिल्ली के पास इस वक्त 10 अंकों की मजबूत लीड है। दिल्ली 31, जयपुर 21
05 Aug, 19 08:14 PM
अब तक कोई मैच नहीं हारा जयपुर
दिल्ली ने अब तक 4 में से 3 मैच जीते हैं, जो उसे इकलौती हार मिली है, वो गुजरात ने 31-26 से दी थी। वहीं जयपुर अपने शुरुआती चारों मुकाबले जीतकर काफी आत्मविश्वास में है। दिल्ली 29, जयपुर 19
05 Aug, 19 08:10 PM
चंद्रन रंजीत की सुपर रेड
मैच के 28वें मिनट चंद्रन रंजीत ने सुपर रेड में दिल्ली को 6 अंक दिलाए। इसी के साथ जयपुर दूसरी बार ऑलआउट। दिल्ली के पास विशाल लीड। दिल्ली 29, जयपुर 17
05 Aug, 19 08:07 PM
नवीन का सुपर-10
दिल्ली के नवीन ने इस सीजन का चौथा सुपर-10 पूरा किया। ये उनका 27वें मैच का 12वें सुपर-10 रहा। दिल्ली ने अपनी लीड एक बार फिर मजबूत कर ली है। दिल्ली 23, जयपुर 17
05 Aug, 19 08:03 PM
दीपक की सुपर रेड
मैच के 23वें मिनट दीपक ने सुपर रेड लगाकर जयपुर को दिल्ली के बेहद करीब ला दिया है। यहां से दिल्ली को लीड कायम रखनी होगी। दिल्ली 18, जयपुर 16
05 Aug, 19 08:02 PM
दूसरा हाफ शुरू
दूसरा हाफ शुरू हो चुका है। दूसरे हाफ के पहले 2 मिनट में दिल्ली 2, जबकि 3 अंक ले चुका है। दिल्ली 18, जयपुर 13
05 Aug, 19 07:54 PM
पहला हाफ समाप्त
मैच के पहले हाफ तक दिल्ली ने 16-10 से लीड बना रखी है।
05 Aug, 19 07:52 PM
जयपुर ऑलआउट
मैच के 19वें मिनट जयपुर ऑलआउट। यहां से दिल्ली की रंगत लौट आई और टीम ने 5 अंक की लीड बना ली है। जयपुर 10, दिल्ली 15
05 Aug, 19 07:50 PM
दिल्ली ने बनाई लीड
मैच के 16वें मिनट तक दिल्ली ने 9-9 की बराबरी कर ली। कुछ देर बाद ही दिल्ली ने एक अंक की लीड भी बना ली। जयपुर 9, दिल्ली 10
05 Aug, 19 07:46 PM
वापसी की कोशिश में दिल्ली
मैच के 13वें मिनट तक जयपुर ने 2 अंकों की लीड बना रखी है। मुकाबला काफी रोमांचक बना हुआ है। जयपुर 9, दिल्ली 7
05 Aug, 19 07:41 PM
जयपुर के पास लीड
मैच के 7वें मिनट दीपक हुड्डा ने खाली रेड की। वहीं रविंदर पहल भी कोई अंक रेड में नहीं ले सके। जयपुर 7, दिल्ली 4
05 Aug, 19 07:35 PM
5 मिनट पूरे
मैच के पहले 5 मिनट में जयपुर ने 5-3 से लीड बना ली है। दीपक हुड्डा से काफी उम्मीद की जा रही है।
05 Aug, 19 07:31 PM
मैच शुरू
मैच की पहली ही रेड पर जयपुर के दीपक ने सईद गफ्फारी को आउट किया। वहीं दिल्ली की ओर से चंद्रन रंजीत टैकल। जयपुर 2, दिल्ली 0
05 Aug, 19 07:16 PM
इन पर रहेंगी निगाहें
जयपुर की टीम में दीपक निवास हुड्डा, नीलेश सालुंके, नितिन रावल और सुनील सिद्धागावले से फैंस को उम्मीदें रहेंगी। वहीं दिल्ली की तरफ से चंद्रन रंजीत, रविंदर पहल, जोगिंदर नरवाल और मेराज शेख मैच का पासा कभी भी पलट सकते हैं।
05 Aug, 19 07:09 PM
रोमांचक रहेगा मैच
ये मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है। एक तरफ वो दिल्ली टीम है, जिसने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत की हैट्रिक के साथ की थी, वहीं दूसरी ओर वो जयपुर है, जिसे अभी तक इस सीजन कोई भी हरा नहीं सका है।
05 Aug, 19 06:55 PM
जयपुर पिंक पैंथर्स:
जयपुर की टीम में लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल और गुमान सिंह बतौर रेडर्स, जबकि संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर और पवन टीआर बतौर डिफेंडर्स शामिल हैं। वहीं ऑलराउंडर के नाम पर नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल और संतपन्नासेल्वम भी जयपुर के पास हैं।
05 Aug, 19 06:45 PM
दबंग दिल्ली:
दबंग दिल्ली के पास रेडर्स में अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल और सुमित कुमार, जबकि डिफेंडर्स मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल और सोमबीर मौजूद हैं। वहीं ऑलराउंडर बलराम, मेराज शेख और विजय भी टीम के लिए मददगार साबित हो सकते हैं।