प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 79वां मैच दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया। कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने एकतरफा मुकाबले में दबंग दिल्ली को 47-25 से हरा दिया।
हरियाणा स्टीलर्स की टीम इस जीत के साथ एक बार फिर 46 अंको के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। टीम को 13 मैचों में 9 जीत मिली है, जबकि 4 हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दिल्ली की टीम इस हार के बाद टॉप पर बनी हुई है और टीम 13 मैचों में 10 जीत, दो हार और एक टाई के साथ 54 अंक हासिल किए हैं।
इस मैच में हरियाणा की टीम ने शुरू से ही बढ़त हासिल कर ली थी। हरियाणा ने पहले हाफ के 17वें मिनट में दिल्ली को ऑल आउट कर मजबूत बढ़त बना ली और दिल्ली को वापसी का मौका नहीं दिया। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक हरियाणा ने 21-13 की बढ़त बना ली थी।
दूसरे हाफ में भी हरियाणा ने दिल्ली पर दबाव बनाए रखा और दो बार ऑल आउट कर दिया। हरियाणा ने दिल्ली को दूसरे हाफ में 12वें और 18वें मिनट में ऑल आउट किया और 22 अंकों से जीत दर्ज की।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
दबंग दिल्ली की टीम :
रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।
हरियाणा स्टीलर्स की टीम :
रेडर: आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला, विनय।डिफेंडर: रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।ऑलराउंडर: टिन पोंचो।
07 Sep, 19 09:39 PM
हरियाणा ने दिल्ली को 47-25 से हराया
हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने एकतरफा मुकाबले में दबंग दिल्ली को 47-25 से हरा दिया। हरियाणा स्टीलर्स की टीम इस जीत के साथ एक बार फिर 46 अंको के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। टीम को 13 मैचों में 9 जीत मिली है, जबकि 4 हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दिल्ली की टीम इस हार के बाद टॉप पर बनी हुई है और टीम 13 मैचों में 10 जीत, दो हार और एक टाई के साथ 54 अंक हासिल किए हैं।
07 Sep, 19 09:35 PM
हरियाणा ने दिल्ली को ऑल आउट किया
दूसरे हाफ के 18वें मिनट में हरियाणा स्टीलर्स ने दबंग दिल्ली को तीसरी बार ऑल आउट किया। स्कोर- दिल्ली : 24, हरियाणा : 43
07 Sep, 19 09:27 PM
नवीन ने बनाया सीजन का 12वां सुपर 10
दबंग दिल्ली के नवीन कुमार ने 13वें मिनट में बोनस लेकर सुपर 10 पूरा किया। यह नवीन का लगातार 11वां और सीजन का 12वां सुपर 10 है।
07 Sep, 19 09:24 PM
हरियाणा ने दिल्ली को ऑल आउट किया
दूसरे हाफ के 12वें मिनट में हरियाणा स्टीलर्स ने दबंग दिल्ली को दूसरी पार ऑल आउट किया। स्कोर- दिल्ली :18, हरियाणा : 32
07 Sep, 19 09:17 PM
हरियाणा की दिल्ली पर मजबूत बढ़त
दूसरे हाफ में अब तक 8 मिनट का खेल हो चुका है और दिल्ली पर हरियाणा ने 9 अंकों की बढ़त बनाई है। स्कोर- दिल्ली :17, हरियाणा : 26
07 Sep, 19 09:07 PM
दूसरे हाफ का खेल शुरू
दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स को दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है।
07 Sep, 19 09:06 PM
पहले हाफ का खेल खत्म
दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स के बीच पहले हाफ का खेल खत्म हो गया है। हरियाणा की टीम ने दिल्ली पर 8 अंकों की बढ़त बना ली है। स्कोर- दिल्ली :13, हरियाणा : 21
07 Sep, 19 08:57 PM
हरियाणा ने दिल्ली को ऑल आउट किया
मैच के 17वें मिनट में हरियाणा ने दिल्ली को ऑल आउट कर मजबूत बढ़त बनाई। स्कोर- दिल्ली :13, हरियाणा : 19
07 Sep, 19 08:52 PM
हरियाणा ने बनाई बढ़त
12वें मिनट में हरियाणा के विकास काले ने सुपर टैकल करते हुए बढ़त बनाई। स्कोर- दिल्ली :10, हरियाणा : 12
07 Sep, 19 08:51 PM
दिल्ली-हरियाणा का स्कोर बराबर
मैच के 10वें मिनट में हरियाणा के नवीन ने सुपर रेड करते हुए स्कोर बराबर किया। स्कोर- दिल्ली :10, हरियाणा : 10
07 Sep, 19 08:39 PM
दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मैच शुरू
दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मैच शुरू हो गया है। दिल्ली की ओर से चंद्रन रंजी ने पहला रेड किया, लेकिन आउट हो गए और हरियाणा ने बढ़त बना ली।
07 Sep, 19 08:36 PM
07 Sep, 19 08:04 PM
हरियाणा स्टीलर्स की टीम :
रेडर: आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला, विनय।डिफेंडर: रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।ऑलराउंडर: टिन पोंचो।
07 Sep, 19 07:50 PM
दबंग दिल्ली की टीम :
रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।
07 Sep, 19 07:46 PM
दोनों टीमों की इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
दबंग दिल्ली की ओर से नवीन कुमार ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और इस मैच में वो हरियाणा के लिए मुश्किल बन सकते हैं, जबकि चंद्रन रंजीत उनका साथ दे सकते हैं। वहीं डिफेंस में रविंदर पहल, विशाल माने और जोगिंदर नरवाल कमाल कर सकते हैं। वहीं हरियाणा की ओर से विकास कंडोला पर नजर होगी, जिन्होंने 9 मैचों में 87 अंक हासिल किए हैं।
07 Sep, 19 07:42 PM
इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन
दिल्ली की टीम 12 में से 10 मैच जीतकर पहले ही प्लेऑफ में लगभग जगह बना चुकी है और टीम 54 अंकों के साथ टॉप पर है। एक मैच टाई रहा है जबकि एक मैच में उसकी हार हुई है। वहीं हरियाणा की टीम ने 12 में से 8 मैचों में जीत दर्ज की है और टीम 41 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है।
07 Sep, 19 07:40 PM
दबंग दिल्ली की हरियाणा स्टीलर्स से होगी भिड़ंत
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 79वां मैच दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा। दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स के बीच यह मैच कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में शनिवार को रात 8.30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन में दिल्ली की टीम ने हरियाणा को एक बार हराया है लेकिन बीते सीजन में तीन मैचों में से दो में उसे हरियाणा के हाथों हार मिली थी।