प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 20वें मैच जब गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और दबंग दिल्ली की टीम उतरेगी तो किसी एक टीम को सीजन की पहली हार मिलेगी। गुजरात और दिल्ली के बीच यह मैच मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को भारतीय टीम के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
प्रो कबड्डी के 7वें सीजन में गुजरात का प्रदर्शन
इस सीजन में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम शानदार फॉर्म में है और अब तक खेले दोनों मुकाबलों में बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। गुजरात ने पहले मैच में बेंगलुरु बुल्स को 24-42 से हराया था, तो दूसरे मैच में यूपी योद्धा को 44-19 से मात दी थी।
प्रो कबड्डी 2019 में दबंग दिल्ली का प्रदर्शन
वहीं दबंग दिल्ली की टीम के लिए यह सीजन काफी किस्मत वाला रहा है, क्योंकि शुरुआती दो मुकाबलों में उसे एक-एक प्वाइंट से जीत दर्ज की। दिल्ली ने अब तक अपने तीनों मुकाबले जीते हैं।
दिल्ली ने पहले मैच में तेलुगू टाइटंस को 34-33 से हराया और फिर तमिल थलाइवाज के खिलाफ 30-29 से जीत दर्ज की। इसके बाद दिल्ली की टीम ने तीसरे मैच में हरियाणा के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की और 41-21 से हराया।
दिल्ली के ये खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल
दबंग दिल्ली की ओर से सभी की नजर रेडर नवीन कुमार पर होगी, जिन्होंने अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 मैचों में सबसे ज्यादा 31 अंक अर्जित किए हैं। इसके अलावा रेडर चंद्रन रंजीत ने भी 3 मैचों में 18 अंक लेकर ध्यान अपनी ओर खिंचा है। डिफेंस में जोगिंदर सिंह नरवाल ने प्रभावित किया है और तीन मैचों में 11 अंक अपने नाम किए है, जो इस मैच में भी कमाल कर सकते हैं।
गुतरात के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
वहीं गुजरात की ओर से रेडर रोहित गूलिया और सचिन तंवर, जबकि डिफेंडर में सुनील कुमार और प्रवेश भैंसवाल पर नजर रहेगी। रोहित ने दो मैचों में 13 अंक हासिल किया है, जबकि सचिन ने 12 अंक बटोरे हैं। वहीं डिफेंस में सुनील और प्रवेश ने दो मैचों में 8-8 अंक हासिल किए हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
दबंग दिल्ली की टीम :
रेडर : अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।डिफेंडर : मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।ऑलराउंडर : बलराम, मेराज शेख, विजय।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम :
रेडर : अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।डिफेंडर : अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।ऑलराउंडर : पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।