प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में 28 जुलाई को दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 41-21 से जीत दर्ज की। ये दिल्ली की हरियाणा पर इस लीग की दूसरी जीत रही।
मैच के पहले 5 मिनट में दिल्ली ने 7-3 से लीड बना ली थी। हरियाणा की ओर से जो 3 अंक थे, वो नवीन ही लेकर आए थे। मैच के 14वें मिनट तक हरियाणा की टीम दिल्ली के बेहद करीब आ चुकी थी, लेकिन दिल्ली ने सुपर टैकल लगा कर लीड और मजबूत कर ली। पहले हाफ की समाप्ति तक दिल्ली ने 15-10 से लीड बना रखी थी। हालांकि डिफेंस में जोगिंदर नरवाल के अलावा कोई और चल नहीं सका।
मैच के दूसरे हाफ में हरियाणा को 25वें मिनट पर ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से दिल्ली ने मजबूत लीड काफी मजबूत कर ली। 32वें मिनट हरियाणा को दूसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से हरियाणा मैच बचा नहीं सका।
28 Jul, 19 08:29 PM
दिल्ली ने जीता मैच
दिल्ली ने ये मुकाबला 41-21 से अपने नाम कर लिया है।
28 Jul, 19 08:24 PM
चंद्रन रंजीत का सुपर-10
मैच के 39वें मिनट दिल्ली के चंद्रन रंजीत ने सुपर-10 लगाया। दिल्ली के पास यहां से 21 प्वाइंट्स की लीड है। हरियाणा 19, दिल्ली 40
28 Jul, 19 08:19 PM
5 मिनट शेष
मैच खत्म होने में 5 मिनट शेष रह गए हैं। दिल्ली के पास इस वक्त 36-19 की लीड है।
28 Jul, 19 08:12 PM
हरियाणा ऑलआउट
मैच के 32वें मिनट हरियाणा दूसरी बार ऑलआउट। इसी के साथ दिल्ली ने 17 अंकों की विशाल लीड बना ली है। हरियाणा 16, दिल्ली 33
28 Jul, 19 08:11 PM
दिल्ली की छलांग
मैच के 29वें मिनट चंद्रन रंजीत को पकड़ने की कोशिश में हरियाणा ऑलआउट के करीब। हरियाणा 15, दिल्ली 30
28 Jul, 19 08:03 PM
हरियाणा स्टीलर्स ऑलआउट
मैच के 25वें मिनट हरियाणा ऑलआउट। इसी के साथ दिल्ली ने 22-12 से लीड बना ली है।
28 Jul, 19 08:01 PM
दूसरा हाफ शुरू
दूसरे हाफ के दूसरे मिनट दिल्ली ने 1 अंक जुटाया। वहीं डू ऑर डाई रेड में दिल्ली के नवीन ने 2 अंक निकाले। दिल्ली 18, हरियाणा 10
28 Jul, 19 07:53 PM
पहला हाफ समाप्त
दिल्ली ने पहले हाफ की समाप्ति तक 15-10 से लीड बना रखी है। दिल्ली की ओर से अब तक डिफेंस में जोगिंदर नरवाल ही चल सके हैं।
28 Jul, 19 07:47 PM
दिल्ली का सुपर टैकल
मैच के 14वें मिनट दिल्ली ने सुपर टैकल किया, जिसके साथ दिल्ली ने 2 अंक और जुटा लिए। हालांकि हरियाणा ने रिव्यू लिया, जो बेकार गया। दिल्ली 11, हरियाणा 8
28 Jul, 19 07:40 PM
हरियाणा ने किया बदलाव
हरियाणा ने सिल्वामणी के बदले विक्रम कंडोला को अंदर भेजा है। दिल्ली के पास मैच के 9वें मिनट तक 3 अंक की लीड है। दिल्ली 8, हरियाणा 5
28 Jul, 19 07:36 PM
दिल्ली ने बनाई लीड
मैच के पहले 5 मिनट में दिल्ली ने 4 अंकों की लीड बना ली है। हरियाणा को जो अब तक 3 अंक मिले हैं वो नवीन ही लेकर गए हैं। दिल्ली 7, हरियाणा 3
28 Jul, 19 07:32 PM
मैच शुरू
चंद्रन रंजीत ने दिल्ली की ओर से पहली ही रेड में बोनस और टो टच से दो अंक जुटाए। वहीं हरियाणा की ओर से नवीन ने जोगिंदर को लंबा हैंड टच किया। दिल्ली 2, हरियाणा 1
28 Jul, 19 07:23 PM
तीसरे पायदान पर दिल्ली
अंकतालिका पर नजर डालें, तो दिल्ली अपने दोनों मैच जीतकर तीसरे, जबकि हरियाणा पहले ही मैच में जीत हासिल कर आठवें पायदान पर मौजूद है।
28 Jul, 19 07:11 PM
20 मिनट में शुरू होगा मैच
ये मुकाबला 20 मिनट में शुरू होने जा रहा है। यहां मौजूद फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
28 Jul, 19 07:02 PM
शानदार फॉर्म में दिल्ली
दिल्ली ने अपने पहले मैच में तेलुगू टाइटंस को 34-33, जबकि अगले मैच में तेमिल थलाइवाज को 30-29 से मात दी थी। वहीं हरियाणा ने अपने इकलौते मैच में पुणेरी पल्टन को 34-24 से शिकस्त दी थी।
28 Jul, 19 06:55 PM
दबंग दिल्ली की टीम:
रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।
डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।
ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।
28 Jul, 19 06:44 PM
हरियाणा स्टीलर्स की टीम:
रेडर: आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांथ कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकाश खंडोला, विनय।
डिफेंडर: रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।
ऑलराउंडर: टिन पोंचो।