प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के 56वें मैच से दबंग दिल्ली की टीम ने मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ घरेलू लेग की शुरुआत की। दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इस मैच में दबंग दिल्ली ने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया और बेंगलुरु बुल्स को 33-31 से हरा दिया।
इस मैच में बेंगलुरु बुल्स की टीम ने शुरुआत से ही बढ़त बना रखी थी और दबंग दिल्ली की टीम पर घरेलू लेग का प्रेशर साफ दिख रहा था। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक बेंगलुरु बुल्स ने दिल्ली के खिलाफ 19-11 से बढ़त हासिल कर ली थी।
दूसरे हाफ में बेंगलुरु की टीम ने दबंग दिल्ली पर दबाव बनाए रखा। दूसरे हाफ के 17वें मिनट में दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को ऑल आउट कर पहली बार मैच में बढ़त हासिल की और फिर 33-31 से मैच अपने नाम कर लिया।
इस मैच में दबंग दिल्ली की ओर से स्टार रेडर नवीन कुमार ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और इस सीजन का सातवां सुपर 10 लगाया। नवीन ने इस मैच में सात टच प्वाइंट और 6 बोनस हासिल करते हुए कुल 13 अंक बनाया और अपनी टीम को जीत दिलाई। दिल्ली के डिफेंडर रवींद्र पहल ने चार और विशाल माने तीन अंक अपनी टीम के लिए अर्जित किए।
बेंगलुरु बुल्स की ओर से पवन सेहरावत ने शानदार प्रदर्शन किया और सुपर 10 लगाते हुए टीम के लिए 17 अंक हासिल किया, लेकिन किसी अन्य खिलाड़ी का सपोर्ट नहीं मिला और बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा। पवन के अलावा बेंगलुरु के लिए अमित शेवरन ने चार और महेंदर सिंह ने तीन अंक हासिल किए।