PKL 2019: दबंग दिल्ली की जीत में एक बार फिर चमके नवीन कुमार, पहले घरेलू मैच में बेंगलुरु को 33-31 से हराया

By सुमित राय | Published: August 24, 2019 09:05 PM2019-08-24T21:05:42+5:302019-08-24T21:05:42+5:30

इस मैच में दबंग दिल्ली की ओर से स्टार रेडर नवीन कुमार ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और इस सीजन का सातवां सुपर 10 लगाया।

Pro Kabaddi League 2019: Dabang Delhi beat Bengaluru Bulls by 33-31 in 1st home leg Match | PKL 2019: दबंग दिल्ली की जीत में एक बार फिर चमके नवीन कुमार, पहले घरेलू मैच में बेंगलुरु को 33-31 से हराया

PKL 2019: दबंग दिल्ली के रेडर नवीन कुमार इस मैच में 13 अंक लेकर टीम को जीत दिलाई।

Highlightsप्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 56वें मैच से दबंग दिल्ली की टीम ने घरेलू लेग की शुरुआत की।दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को 33-31 से हरा दिया।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के 56वें मैच से दबंग दिल्ली की टीम ने मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ घरेलू लेग की शुरुआत की। दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इस मैच में दबंग दिल्ली ने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया और बेंगलुरु बुल्स को 33-31 से हरा दिया।

इस मैच में बेंगलुरु बुल्स की टीम ने शुरुआत से ही बढ़त बना रखी थी और दबंग दिल्ली की टीम पर घरेलू लेग का प्रेशर साफ दिख रहा था। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक बेंगलुरु बुल्स ने दिल्ली के खिलाफ 19-11 से बढ़त हासिल कर ली थी।

दूसरे हाफ में बेंगलुरु की टीम ने दबंग दिल्ली पर दबाव बनाए रखा। दूसरे हाफ के 17वें मिनट में दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को ऑल आउट कर पहली बार मैच में बढ़त हासिल की और फिर 33-31 से मैच अपने नाम कर लिया।

इस मैच में दबंग दिल्ली की ओर से स्टार रेडर नवीन कुमार ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और इस सीजन का सातवां सुपर 10 लगाया। नवीन ने इस मैच में सात टच प्वाइंट और 6 बोनस हासिल करते हुए कुल 13 अंक बनाया और अपनी टीम को जीत दिलाई। दिल्ली के डिफेंडर रवींद्र पहल ने चार और विशाल माने तीन अंक अपनी टीम के लिए अर्जित किए।

बेंगलुरु बुल्स की ओर से पवन सेहरावत ने शानदार प्रदर्शन किया और सुपर 10 लगाते हुए टीम के लिए 17 अंक हासिल किया, लेकिन किसी अन्य खिलाड़ी का सपोर्ट नहीं मिला और बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा। पवन के अलावा बेंगलुरु के लिए अमित शेवरन ने चार और महेंदर सिंह ने तीन अंक हासिल किए।

Web Title: Pro Kabaddi League 2019: Dabang Delhi beat Bengaluru Bulls by 33-31 in 1st home leg Match

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे