PKL 2019, Bengaluru vs Patna: बेंगलुरु बुल्स ने पटना पाइरेट्स को 40-39 से हराया, दर्ज की 8वीं जीत
By सुमित राय | Updated: September 4, 2019 22:15 IST2019-09-04T20:29:51+5:302019-09-04T22:15:34+5:30
बेंगलुरु बुल्स और पटना पाइरेट्स के बीच बेंगलुरु में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के 74वें मुकाबले का लाइव अपडेट...

PKL 2019, Bengaluru vs Patna: बेंगलुरु बुल्स ने पटना पाइरेट्स को 40-39 से हराया, दर्ज की 8वीं जीत
कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 74वां मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेले गया। बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने पटना पाइरेट्स को 40-39 से हरा दिया।
बेंगलुरु की घरेलू सीजन में यह लगातार दूसरी जीत है। बेंगलुरु की 14 मैचों में यह 8वीं जीत है और टीम 43 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं पटना की यह लगातार पांचवीं हार है और सीजन में 9वीं हार का सामना करना पड़ा है और टीम 20 अंकों के साथ सबसे नीचे मौजूद है।
पटना की टीम ने इस मैच में शुरू से ही बढ़त हासिल कर ली थी। मैच के 12वें मिनट में पटना ने बेंगलुरु को ऑल आउट किया और 6 अंकों की बढ़त हासिल कर ली। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक पटना ने 22-16 की बढ़त हासिल कर ली थी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
बेंगलुरु बुल्स:
रेडर: बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।
डिफेंडर: मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।
ऑलराउंडर: आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।
पटना पाइरेट्स:
रेडर: आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।
डिफेंडर: महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।
ऑलराउंडर: हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।
04 Sep, 19 : 09:59 PM
बेंगलुरु ने पटना को 40-39 से हराया
बेंगलुरु बुल्स ने पटना पाइरेट्स को 40-39 से हराया। पटना के खिलाफ इस सीजन में बेंगलुरु की दूसरी जीत है। बेंगलुरु की 14 मैचों में यह 8वीं जीत है, जबकि पटना की यह लगातार पांचवीं हार है।
04 Sep, 19 : 09:48 PM
बेंगलुरु ने पटना को किया ऑल आउट
दूसरे हाफ से 16वें मिनट में बेंगलुरु ने पटना को ऑल आउट किया। पटना को अब भी चार अंकों की बढ़त हासिल है। स्कोर- बेंगलुरु : 33, पटना : 37
04 Sep, 19 : 09:45 PM
प्रदीप नरवाल ने लगाया 50वां सुपर 10
पटना पाइरेट्स के प्रदीप नरवाल ने प्रो कबड्डी के करियर का 50वां सुपर 10 पूरा किया।
04 Sep, 19 : 09:44 PM
पटना को 5 अंकों की बढ़त
दूसरे हाफ में अब सिर्फ 6 मिनट का खेल बचा है और पटना की टीम को 5 अंकों की बढ़त हासिल है। स्कोर- बेंगलुरु : 27, पटना : 32
04 Sep, 19 : 09:31 PM
पटना को 6 अंकों की बढ़त
दुसरे हाफ में 10 मिनट का खेल हो चुका है और पटना की टीम को 6 अंको की बढ़त हासिल है। स्कोर- बेंगलुरु : 23, पटना : 29
04 Sep, 19 : 09:21 PM
दूसरे हाफ का खेल शुरू
बेगलुरु बुल्स और पटना पाइरेट्स के बीच दूसरे हाफ का खेल शुरू।
04 Sep, 19 : 09:14 PM
पहले हाफ का खेल खत्म
बेंगलुरु और पटना के बीच पहले हाफ का खेल खत्म हो गया है। पटना को 6 अंकों की बढ़त हासिल है। स्कोर- बेंगलुरु : 16, पटना : 22
04 Sep, 19 : 09:08 PM
प्रदीप नरवाल ने किया सुपर रेड
मैच के 13वें मिनट में प्रदीप नरवाल ने डुबकी लगाकर सुपर रेड किया और चार अंक हासिल किया। स्कोर- बेंगलुरु : 9, पटना : 17
04 Sep, 19 : 09:06 PM
पटना ने बेंगलुरु को ऑल आउट किया
मैच के 12वें मिनट में पटना ने बेंगलुरु को ऑल आउट किया और 6 अंकों की बढ़त हासिल की। स्कोर- बेंगलुरु :7, पटना : 13
04 Sep, 19 : 09:05 PM
पटना-बेंगलुरु के बीच बराबरी की टक्कर
पहले हाफ के 10 मिनट का खेल खत्म हो चुका है और दोनों टीमें बराबरी पर मौजूद है। स्कोर- बेंगलुरु :7, पटना : 7
04 Sep, 19 : 08:53 PM
पटना-बेंगलुरु के बीच मैच शुरू
पटना पाइरेट्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच मैच शुरू। पटना की ओर से प्रदीप नरवाल ने पहला रेड करते हुए एक प्वाइंट हासिल किया।