मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स ने तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को प्रो कबड्डी लीग-2019 के दूसरे मैच में 34-32 से मात दी। हैदराबाद के गाचीबाउली इंडोर स्टेडियम में बुल्स ने 2 प्वाइंट्स से मैच अपने नाम कर अभियान की शानदार शुरुआत की।
मैच के पहले 10 मिनट तक बुल्स ने लीड बना रखी थी, लेकिन 12वें मिनट पटना ने वापसी करते हुए मुकाबला बराबरी पर ला दिया। पटना ने यहां से बढ़त बनाए रखी और पहले हाफ तक स्कोर 17-13 से अपने पक्ष में रखा।
दूसरे हाफ में बेंगलुरु लगातार वापसी की कोशिश करता रहा और आखिरकार मैच के 35वें मिनट टीम पटना के बराबरी आ पहुंची। अगली ही कुछ सेकेंड में बेंगलुरु ने पटना को ऑलआउट कर मुकाबले में बढ़त बना ली। यहां से पटना की टीम वापसी नहीं कर सकी।प्रदीप नरवाल ने आखिरी मिनट अपना सुपर-10 पूरा किया, लेकिन अपनी टीम को हार से बचा नहीं सके।
20 Jul, 19 09:45 PM
बुल्स ने जीता मैच
प्रदीप नरवाल ने आखिरी मिनट अपना सुपर-10 पूरा किया, लेकिन उनकी टीम मुकाबले को हार गई। बुल्स ने सीजन की शुरुआत 34-32 के साथ की।
20 Jul, 19 09:41 PM
ढाई मिनट बाकी
मैच खत्म होने में ढाई मिनट बाकी रह गए हैं। फिलहाल बेंगलुरु ने 4 अंकों की लीड बना रखी है।
20 Jul, 19 09:34 PM
पटना ऑलआउट
मैच के 36वें मिनट पटना ऑलआउट। यहां से बेंगलुरु ने 4 अंक की लीड बना ली है। अमित शेरॉन ने इस सीजन की पहली हाई-5 पूरी कर ली है। बेंगलुरु 30, पटना 26
20 Jul, 19 09:31 PM
बराबरी पर मैच
मैच खत्म होने में साढ़े 6 मिनट बाकी। बेंगलुरु बुल्स ने यहां से मैच बराबरी पर ला दिया है। बेंगलुरु 24, पटना 24
20 Jul, 19 09:27 PM
बुल्स की वापसी
बुल्स के डिफेंस ने 12वां अंक निकाला। पटना के पास मैच के 32वें मिनट सिर्फ 2 ही अंक लीड रह गई है। बेंगलुरु 22, पटना 24
20 Jul, 19 09:20 PM
जैंग कुन ली सुपर टैकल
जैंग कुन ली मैच के 25वें मिनट सुपर टैकल। कुन ली ने इस रेड में काफी संघर्ष किया। फिलहाल पटना ने 6 अंक से लीड बना रखी है। बेंगलुरु 15, पटना 21
20 Jul, 19 09:17 PM
दूसरा हाफ शुरू
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। मोहम्मद इस्माइल ने तीसरा रेड अंक निकाल लिया है। ये उनका लीग का पहला ही मैच है। बेंगलुरु 13, पटना 18
20 Jul, 19 09:11 PM
पहला हाफ समाप्त
पहले 20 मिनट के खेल तक पटना ने 17-13 से लीड बना रखी है।
20 Jul, 19 09:07 PM
जैंग कुन ली का पहला अंक
डू ऑर डाई रेड में पवन सेहरावत दबोच लिए गए। इस्माइल का शानदार थाई होल्ड। वहीं जैंग कुन ली ने 17वें मिनट पटना की जर्सी में पहला अंक लिया। पटना 11, बेंगलुरु 10
20 Jul, 19 09:01 PM
बराबरी पर मैच
मैच के 11वें मिनट तक दोनों टीमें 7-7 की बराबरी पर आ चुकी हैं। मुकाबला काफी रोमांचक नजर आता हुआ।
20 Jul, 19 08:58 PM
डू ऑर डाई रेड में पवन आउट
डू ऑर डाई रेड में बुल्स के पवन टैकल। इसी के साथ पटना ने वापसी कर ली है। बुल्स पहले 8 मिनट के खेल तक सिर्फ 1 ही अंक की लीड बचा सकी है। पटना 5, बेंगलुरु 6
20 Jul, 19 08:55 PM
बुल्स की लीड
मैच के पहले 5 मिनट में बुल्स ने 2 अंकों की लीड बना रखी है। पटना को प्रदीप नरवाल से काफी उम्मीदें हैं। पटना 3, बेंगलुरु 5
20 Jul, 19 08:50 PM
मैच शुरू
मुकाबले के पहले ही मिनट में बुल्स ने अपना खाता खोल लिया है। प्रदीप नरवाल की रेड के बाद पवन सेहरावत ने अपनी पहली ही रेड में नीरज कुमार को आउट कर लौटे। पटना 0, बेंगलुरु 2
20 Jul, 19 08:30 PM
दूसरा मैच जल्द होगा शुरू
आज का दूसरा मैच मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू बुल्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाना है। फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।
20 Jul, 19 08:11 PM
पवन सहरावत रहे बीते सीजन मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर
बीते सीजन बेंगलुरु बुल्स के खिलाड़ी पवन कुमार सहरावत मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर रहे, जिन्होंने कुल 282 अंक हासिल किए, जो सीजन का सर्वश्रेष्ठ रहा।
20 Jul, 19 08:05 PM
पटना पाइरेट्स में नाडा की जगह खेलेंगे मोनू
तीन बार खिताब जीतने वाली पटना पाइरेट्स ने अपने चोटिल स्टार डिफेंडर सुरेंदर नाडा की जगह ऑलराउंडर मोनू को लीग के सातवें सीजन के लिए टीम में शामिल किया है।