प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का 31वां मैच तेलुगू टाइटंस और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया। पटना के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स ने पवन सेहरावत के शानदार प्रदर्शन के दम पर एकतरफा मुकाबले में तेलुगू टाइटंस को 47-26 से हरा दिया।
तेलुगू टाइटंस को प्रो कबड्डी के सातवें सीजन में अब तक 6 मैचों के बाद भी जीत नसीब नहीं हुई है और टीम की यह पांचवीं हार है। तेलुगू टाइटंस ने यूपी योद्धा के खिलाफ ड्रॉ खेला था। वहीं बेंगलुरु बुल्स की पांच मैचों में यह चौथी जीत है। बेंगलुरु को सिर्फ गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
इस मैच में बेंगलुरु बुल्स ने मैच के पहले मिनट में ही बढ़त बना ली थी, लेकिन तेलुगू टाइटंस ने वापसी की और तीसरे मिनट में स्कोर 5-3 कर दिया। हालांकि इसके बाद बेंगलुरु ने वापसी करते हुए बढ़त बनाया और टाइटंस को वापसी का मौका नहीं दिया।
पहले हाफ का खेल खत्म होने तक बेंगलुरु ने 7 अंकों की बढ़त बनाते हुए स्कोर 21-14 तक पहुंचा दिया था। दूसरे हाफ में तेलुगू टाइटंस का कोई भी खिलाड़ी नहीं चल पाया और बेंगलुरु बुल्स की टीम ने लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कोर को बढ़ाया।
इस मैच में पवन सेहरावत ने शानदार प्रदर्शन किया और सुपर 10 लगाते हुए 17 अंक हासिल किया। इसके अलावा रोहित कुमार ने 8 अंक और महेंद्र सिंह ने सात अंक हासिल कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
वहीं तेलुगू टाइटंस की ओर से सिद्धार्थ देसाई ने सुपर 10 लगाते हुए 11 अंक हासिल किया, लेकिन किसी अन्य खिलाड़ी का साथ नहीं मिलने के कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा। टाइटंस की ओर से विशाल भारद्वाज ने 6 और अरमान ने 4 अंक हासिल किया।