प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में 29 जुलाई को दूसरा मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और पुणेरी पल्टन के बीच मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मोहम्मद नबी और मनिंदर सिंह के दम बंगाल ने 43-23 से जीत दर्ज की।
मैच के तीसरे मिनट तक दोनों टीमों ने अपने खाते खोले। इसके अगले मिनट मनिंदर सिंह ने सुपर रेड लगाकर बंगाल को 3 अंक से लीड दिला दी। मुकाबले के 9वें मिनट पुणे को ऑलआउट का सामना करना पड़ा। 16वें मिनट मनिंदर ने दूसरी सुपर रेड लगाई, जहां से बंगाल की लीड काफी मजबूत हो गई।
दूसरे हाफ के चौथे मिनट पुणे को मैच में दूसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा। वहीं 27वें मिनट बंगाल उसे तीसरी बार ऑलआउट कर मैच में काफी आगे निकल गया। यहां से पुणे के लिए जीत नामुमकिन हो गई और टीम ने 20 अंक से मैच को हारा।
29 Jul, 19 09:38 PM
बंगाल ने जीता मैच
बंगाल ने ये मुकाबला 43-33 से अपने नाम कर लिया है।
29 Jul, 19 09:24 PM
8 मिनट बाकी
मैच खत्म होने में 8 मिनट शेष। बंगाल के पास 36-14 की लीड है। पुणे मुकाबले में काफी पिछड़ता हुआ।
29 Jul, 19 09:20 PM
पुणे तीसरी बार ऑलआउट
पुणे की टीम मैच के 27वें मिनट तीसरी बार ऑलआउट। यहां से बंगाल मैच में काफी आगे निकल चुका है। पुणे 11, बंगाल 33
29 Jul, 19 09:13 PM
पुणे दूसरी बार ऑलआउट
मैच के 24वें मिनट पुणे दूसरी बार ऑलआउट। बंगाल के पास यहां से 21-11 की लीड है।
29 Jul, 19 09:13 PM
दूसरा हाफ शुरू
मैच के दूसरे हाफ के तीसरे मिनट तक बंगाल ने 11 अंकों की लीड बना ली है। पुणे को मैच में बने रहने के लिए तेजी से अंक निकालने होंगे। पुणे 10, बंगाल 21
29 Jul, 19 09:05 PM
पहला हाफ समाप्त
मैच के पहले हाफ तक बंगाल ने 18-9 से लीड बना रखी है। मनिंदर सिंह 7 अंक जुटा चुके हैं।
29 Jul, 19 09:01 PM
मनिंदर की दूसरी सुपर रेड
मनिंदर सिंह ने मैच के 16वें मिनट आज की दूसरी सुपर रेड लगा दी। बंगाल के पास 16-7 की लीड है।
29 Jul, 19 08:52 PM
पुणे ऑलआउट
मैच के 9वें मिनट पुणे ऑलआउट। यहां से बंगाल ने अपनी लीड और मजबूत कर ली है। बंगाल 11, पुणे 4
29 Jul, 19 08:51 PM
बंगाल के पास लीड कायम
जर्सी खींचने के चलते पुणे को 1 अंक गंवाना पड़ा। बंगाल के पास मैच के 8वें मिनट 3 अंक की लीड। बंगाल 7, पुणे 4
29 Jul, 19 08:44 PM
दोनों टीमों ने खोला खाता
मैच के तीसरे मिनट तक दोनों टीम खाता खोल चुकी हैं। इसी बीच मनिंदर सिंह ने 3 अंक की सुपर रेड लगा दी। बंगाल 4, पुणे 1
29 Jul, 19 08:42 PM
मैच शुरू
पुणे की ओर से पवन कादियान ने पहली रेड में कोई अंक नहीं लिया। वहीं बंगाल की ओर से मनिंदर सिंह ने भी पहली रेड में कोई अंक नहीं लिया। बंगाल 0, पुणे 0
29 Jul, 19 08:29 PM
प्वाइंट्स टेबल में ऐसे हैं हालात
बंगाल वॉरियर्स 2 में से 1 मैच में जीत दर्ज कर अंकतालिका में छठे स्थान पर है, जबकि पुणेरी पल्टन अपने दोनों ही मैच हारकर 11 स्थान पर।
29 Jul, 19 08:22 PM
बंगाल वॉरियर्स की टीम:
रेडर: भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।
डिफेंडर: नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।
ऑलराउंडर: आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।
29 Jul, 19 08:11 PM
पुणेरी पल्टन की टीम:
रेडर: नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मनजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।
डिफेंडर: शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।
ऑलराउंडर: अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।