प्रो कबड्डी लीग-2019 में सोमवार (26 अगस्त) को पहला मैच बंगाल वॉरियर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया। इस मुकाबले में हरियाणा ने 36-33 से जीत दर्ज की। पीकेएल इतिहास में हरियाणा ने बंगाल को तीसरी बार मात दी, जबकि बंगाल आज तक इस टीम से मैच नहीं जीत सका है।
मैच का पहला अंक बंगाल ने निकाला, लेकिन चौथे मिनट विनय ने सुपर रेड कर हरियाणा को लीड में ला दिया। मैच के 11वें मिनट बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने 600 रेड अंक पूरे किए। इसी के साथ वह 600 रेड अंक बनाने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए।
कुछ क्षण बाद ही हरियाणा को ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से बंगाल मजबूत लीड में आ गया। हालांकि अंतिम वक्त में एक बार फिर वापसी करते हुए हरियाणा ने पहले हाफ की समाप्ति 18-17 से अपने पक्ष में की।
मुकाबले के 22वें मिनट बंगाल को ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहांं से हरियाणा ने अपनी लीड को और मजबूत बना लिया। यहां से बंगाल लगातार वापसी की कोशिश करता रहा, लेकिन 40 मिनट की समाप्ति तक ये टीम 3 अंकों से पिछड़ गई।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं...
रेडर: भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।
डिफेंडर: नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।
ऑलराउंडर: आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।
रेडर: आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला, विनय।
डिफेंडर: रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।
ऑलराउंडर: टिन पोंचो।
26 Aug, 19 08:34 PM
हरियाणा ने जीता मैच
हरियाणा ने ये मैच 36-33 से अपने नाम किया।
26 Aug, 19 08:20 PM
3 मिनट बाकी
मैच खत्म होने में 3 मिनट का समय शेष रह गया है। हरियाणा इस वक्त 33-29 से आगे है।
26 Aug, 19 08:12 PM
8 मिनट शेष
मैच खत्म होने में 8 मिनट शेष रह गए हैं। हरियाणा इस वक्त 4 अंकों से आगे है। बंगाल 25, हरियाणा 29
26 Aug, 19 08:00 PM
दूसरा हाफ शुरू, बंगाल ऑलआउट
मैच के 22वें मिनट बंगाल को ऑलआउट का सामना करना पड़ा। यहां से हरियाणा ने 22-18 की लीड बना ली है।
26 Aug, 19 07:54 PM
पहला हाफ समाप्त
पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। हरियाणा ने इस वक्त 18-17 की लीड बना रखी है।
26 Aug, 19 07:47 PM
15 मिनट पूरे
मुकाबले के 15 मिनट पूरे हो चुके हैं। बंगाल के पास इस वक्त 3 अंकों की लीड है। हरियाणा 13, बंगाल 16
26 Aug, 19 07:43 PM
मनिंदर सिंह के 600 रेड अंक पूरे
मैच के 11वें मिनट बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने 600 रेड अंक पूरे किए। इसी के साथ वह 600 रेड अंक बनाने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए। हरियाणा कुछ क्षण बाद ऑलआउट। हरियाणा 10, बंगाल 14
26 Aug, 19 07:39 PM
प्रपंजन की सुपर रेड
मैच के 8वें मिनट के. प्रपंजन ने सुपर रेड में 4 अंक निकाले। इसी के साथ बंगाल ने वापसी करते हुए 1 अंक की लीड बना ली। हरियाणा 7, बंगाल 8
26 Aug, 19 07:34 PM
विकास की सफल रेड
डू ऑर डाई रेड में विकास कंडोला ने बोनस और टच अंक निकाला। इसी के साथ हरियााणा ने मुकाबले में 1 अंक की लीड बना ली है। हरियाणा 2, बंगाल 1
26 Aug, 19 07:32 PM
मैच शुरू
मुकाबला शुरू हो चुका है। बंगाल ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। हरियाणा की ओर से रेड में विकास कंडोला ने कोई अंक नहीं जुटाया। वहीं बंगाल की तरफ से मनिंदर सिंह ने टच प्वाइंट निकाला। प्रशांत बाहर। हरियाणा 0, बंगाल 1
26 Aug, 19 07:13 PM
इन पर रहेंगी नजरें:
बंगाल की टीम में मनिंदर सिंह, के. प्रपंजन, बलदेव सिंह और रिंकू नरवाल, जबकि हरियाणा की टीम में विकास कंडोला, नवीन और सुनील के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें रहेंगी।
26 Aug, 19 06:58 PM
बंगाल वॉरियर्स:
बंगाल वॉरियर्स की टीम में बतौर रेडर भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत और सुकेश हेगड़े, जबकि डिफेंडर्स में नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह और रिंकू नरवाल हैं। इसके अलावा टीम के पास आमिर धूमल, अविनाश एआर और मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श जैसे ऑलराउंडर हैं।
26 Aug, 19 06:48 PM
हरियाणा स्टीलर्स:
हरियाणा स्टीलर्स की टीम मेंआमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला और विनय बतौर रेडर्स, जबकि डिफेंडर्स में रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह और कुलदीप सिंह हैं। टिन पोंचो टीम के इकलौते ऑलराउंडर हैं।