Pro Kabaddi League 2019: सीजन के 123 मैच समाप्त, जानिए टॉप रेडर्स-डिफेंडर्स की जंग में कौन है आगे
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 5, 2019 21:58 IST2019-10-05T21:58:28+5:302019-10-05T21:58:28+5:30
Pro Kabaddi League 2019: यूपी योद्धा ने शनिवार को दबंग दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। ये अगले दौर में पहुंचने वाली छठी और आखिरी टीम है।

Pro Kabaddi League 2019: सीजन के 123 मैच समाप्त, जानिए टॉप रेडर्स-डिफेंडर्स की जंग में कौन है आगे
प्रो कबड्डी सीजन-7 में अब तक 123 मुकाबले खेले जा चुके हैं। प्लेऑफ की टीमों के नाम स्पष्ट हो चुके हैं, जिनमें दबंग दिल्ली, बंगाल वॉरियर्स, हरियाणा स्टीलर्स, यू मुंबा, बेंगलुरु बुल्स और यूपी योद्धा की टीम शुमार हैं।
यहां से अंकतालिका की निचली 6 टीमों के लिए अगले दौर में प्रवेश की संभावना बिल्कुल खत्म हो चुकी है और अब ये टीमें सिर्फ अपना सम्मान बचाने के लिए खेलेंगी। बात अगर टॉप-6 टीमों की करें, तो वह ज्यादा से ज्यादा मैच जीतकर अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेंगी।
आइए, एक नजर डालते हैं अब तक के टॉप रेडर और डिफेंडर्स पर...
इस सत्र में बेंगलुरु बुल्स की तरफ से पवन कुमार सेहरावत 21 मैचों में 295 अंक बना चुके हैं। वह इस वक्त टॉप डिफेंडर्स बने हुए हैं।
प्रो कबड्डी लीग 2019: टॉप-5 रेडर:
पवन सेहरावत (बेंगलुरु)- 295
प्रदीप नरवाल (पटना)- 262
नवीन कुमार (दिल्ली)- 256
मनिंदर सिंह (बंगाल)- 205
सिद्धार्थ देसाई (टाइटंस)- 189
वहीं इस सीजन टॉप-5 डिफेंडर्स में संदीप कुमार धुल नंबर-1 बने हुए हैं। उन्होंने अब तक 21 मैचों में 71 टैकल प्वाइंट्स बना लिए हैं।
प्रो कबड्डी लीग 2019: टॉप-5 डिफेंडर:
संदीप कुमार धुल (जयपुर)- 71
सुमित (यूपी)- 65
फजल अत्राचलि (मुंबई)- 64
विशाल भारद्वाज (तेलुगू)- 61
बलदेव सिंह (बंगाल)- 59