Pro Kabaddi 2019: तमिल थलाइवाज को लगा बड़ा झटका, कोच ने सीजन के बीच में ही दे दिया इस्तीफा

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: September 7, 2019 13:19 IST2019-09-07T13:19:27+5:302019-09-07T13:19:27+5:30

Pro Kabaddi 2019: तमिल थलाइवाज इस वक्त 13 में से 8 मैच हारकर 27 प्वाइंट्स के साथ 11वें पायदान पर मौजूद है। इस टीम को अब तक सिर्फ 3 ही जीत हाथ लग सकी है।

Pro Kabaddi 2019: Tamil Thalaivas coach E Bhaskaran resigns | Pro Kabaddi 2019: तमिल थलाइवाज को लगा बड़ा झटका, कोच ने सीजन के बीच में ही दे दिया इस्तीफा

Pro Kabaddi 2019: तमिल थलाइवाज को लगा बड़ा झटका, कोच ने सीजन के बीच में ही दे दिया इस्तीफा

प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में तमिल थलाइवाज के खराब प्रदर्शन के चलते कोच भास्करण एडाचेरी ने इस्तीफा दे दिया है। भास्करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये जानकारी दी।

एडाचेरी ने लिखा "तमिल थलाइवाज के साथ पिछले 2 सीजन से चल रहा सफर आज यहीं पर खत्म हो गया। मैं टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे रहा हूं। कभी चीजें आपके पक्ष, तो कभी खिलाफ होती हैं। मैंने इमानदारी के साथ अपने 28 सालों के कोचिंग अनुभव को टीम के साथ लगाया, लेकिन बदकिस्मती से ये हमारे पक्ष में नहीं रहा।"

उन्होंने कहा, "यही कबड्डी की खासियत भी है। कभी आप जीतते हैं और कभी हारते भी हैं। मैं थलाइवाज के निराशजनक प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी खुद लेते हुए इस्तीफा दे रहा हूं। मेरे लिए बहुत गर्व की बात रही कि मैंने उस टीम को कोच किया, जिसमें 2 अर्जुन अवॉर्डी खिलाड़ी हैं और एक पद्मश्री खिलाड़ी भी। टीम और खिलाड़ियों के साथ मेरी शुभकामनाएं हमेशा रहेंगी।"

तमिल थलाइवाज इस वक्त 13 में से 8 मैच हारकर 27 प्वाइंट्स के साथ 11वें पायदान पर मौजूद है। इस टीम को अब तक सिर्फ 3 ही जीत हाथ लग सकी है, जबकि 2 मुकाबले टाई पर भी समाप्त हुए हैं। थलाइवाज ने अपना अगला मुकाबला दबंग दिल्ली के खिलाफ 8 सितंबर को कोलकाता लेग में खेलना है। ये इस सीजन का 80वां मुकाबला होगा। 

Web Title: Pro Kabaddi 2019: Tamil Thalaivas coach E Bhaskaran resigns

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे