प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के 89वें मैच मे पुणेरी पल्टन और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के बीच पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला गया, जिसमें पुणे ने 43-33 से जीत दर्ज की।
पुणे ने मैच का पहला अंक बोनस के साथ लिया। गुजरात ने अपना खाता छठे मिनट सुपर टैकल के साथ खोला, तब तक पुणे ने 4 अंकों से लीड बना ली थी। मैच के पहले हाफ तक पुणे ने 24-10 से विशाल बढ़त बना रखी थी।
दूसरे हाफ की पहली ही रेड में गुजरात को ऑलआउट का सामना करना पड़ गया। पुणे ने मैच में लगातार लीड बनाए रखी। हालांकि 37वें मिनट उसे ऑलआउट का सामना जरूर करना पड़ा, लेकिन गुजरात मैच का नतीजा अपने पक्ष में नहीं कर सका।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
पुणेरी पल्टन:
रेडर: नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।डिफेंडर: शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।ऑलराउंडर: अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स:
रेडर: अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।डिफेंडर: अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।ऑलराउंडर: पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।
14 Sep, 19 08:39 PM
पुणे ने जीता मैच
पुणे ने ये मुकाबला 43-32 से अपने नाम कर लिया है। पुणे की ये इस सीजन 5वीं जीत है।
14 Sep, 19 08:35 PM
पुणे ऑलआउट
मैच के 37वें मिनट पुणे को पहली बार ऑलआउट का सामना करना पड़ गया। यहां से दोनों टीमों के बीच 10 अंकों का फासला रह गया है। पुणे 39, गुजरात 29
14 Sep, 19 08:22 PM
7 मिनट बाकी, बाला साहेब का हाई-5
बाला साहेब ने हाई-5 पूरा कर लिया है। पुणे इस वक्त 38-22 से लीड में है। मैच खत्म होने में 7 मिनट शेष रह गए हैं। यहां से पुणे की जीत नजर आने लगी है।
14 Sep, 19 08:12 PM
12 मिनट शेष
मैच खत्म होने में सिर्फ 12 मिनट बाकी रह गए हैं। पुणे ने इस वक्त 17 अंकों की लीड बना रखी है। पुणे 33, गुजरात 16
14 Sep, 19 08:07 PM
अंकतालिका में क्या है स्थिति
पुणेरी पल्टन का प्रो कबड्डी लीग में अब तक का सफर काफी खराब रहा है और टीम 14 में से सिर्फ चार मैच जीत पाई है। पुणे की टीम 29 अंकों के साथ अंक तालिका में 11वें नंबर पर मौजूद है। वहीं गुजरात की टीम 34 अंकों के साथ 8वें नंबर पर मौजूद है। गुजरात को 14 में से 5 मैचों में जीत मिली है और 8 में हार मिली है, जबकि एक मैच टाई हुआ है।
14 Sep, 19 08:04 PM
गुजरात ऑलआउट
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही गुजरात को ऑलआउट का सामना करना पड़ा। पुणे ने इस वक्त 27-10 से लीड बना रखी है।
14 Sep, 19 07:56 PM
पहला हाफ समाप्त
मैच के पहले हाफ तक पुणे ने 24-10 से विशाल लीड बना रखी है। गुजरात को ये लीड जल्द खत्म करनी होगी।
14 Sep, 19 07:49 PM
पुणे के पास 7 अंकों की लीड
पुणे ने मैच के 13वें मिनट तक 7 अंकों की लीड बना रखी है। फिलहाल ये टीम 14-7 से आगे है। पुणे इस वक्त बेहतरीन स्थिति में दिख रही है।
14 Sep, 19 07:39 PM
गुजरात ने खोला खाता
मैच के छठे मिनट गुजरात ने सुपर टैकल के साथ अपना खाता खोला है। मैच में फिलहाल पुणे ने 4 अंकों से लीड बना रखी है। गुजरात 2, पुणे 6
14 Sep, 19 07:34 PM
मैच शुरू
मुकाबला शुरू हो चुका है। पुणे ने बोनस के साथ मैच का पहला अंक अपने नाम कर लिया है। वहीं अगली रेड में गुजरात के हरमनजीत आउट। गुजरात 0, पुणे 2
14 Sep, 19 07:23 PM
गुजरात को रोहित से उम्मीदें
गुजरात के रोहित गुलिया ने 14 मैचों में 69 अंक, जबकि सचिन तंवर ने 12 मैचों में 64 अंक हासिल किए हैं, जो इस मैच में कमाल कर सकते हैं।
14 Sep, 19 07:14 PM
पुणे की टीम में इन पर निगाहें
पुणेरी पल्टन के रेडर मंजीत और पंकत मोहिते ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और अब टीम को घरेलू लेग में उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
14 Sep, 19 07:05 PM
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स:
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम में रेडर अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर और सोनू, जबकि डिफेंडर में अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी और सुनील कुमार शामिल हैं। वहीं ऑलराउंडर पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन और विनोद कुमार भी टीम में हैं।
14 Sep, 19 06:54 PM