प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 51वां मैच पुणेरी पल्टन और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पुणेरी पल्टन ने बेंगलुरु बुल्स को 31-23 से हराकर सीजन की तीसरी जीत दर्ज की।
पुणेरी पल्टन की इस सीजन में 9 मैचों में यह तीसरी जीत है। पुणे की टीम 19 अंक हासिल करते हुए 10वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं बंगाल वॉरियर्स की 9 मैचों में यह तीसरी हार है। बंगाल के खाते में चार जीत और दो टाई के साथ 28 अंक हैं और टीम तीसरे स्थान पर है।
इस मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और पहला हाफ खत्म होने तक स्कोर 10-10 की बराबरी पर था। दूसरे हाफ में पुणेरी पल्टन ने बेंगलुरु को टिकने नहीं दिया और लगातार अंक हासिल करते हुए 8 अंकों से हरा दिया।
इस मैच में बेंगलुरु बुल्स के स्टार रेडर पवन सेहरावत ने निराश किया और सिर्फ पांच अंक हासिल कर पाए। इस दौरान उन्होंने इस सीजन में 10 रेड प्वाइंट पूरा किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इसके अलावा रोहित कुमार ने सात अंक हासिल किया, जबकि अमित शेवरॉन को चार अंक मिला।
पुणेरी पल्टन के डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन किया और सुरजीत सिंह ने हाई 5 लगाते हुए 6 अंक हासिल किया। इसके अलावा रेडर मंजीत ने 7 और जाधव शाहाजी ने पांच प्वाइंट हासिल कर अपनी टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई।