प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 22वें मैच में यू मूंबा की टीम अपने घरेलू लेग के आखिरी मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स से भिड़ेगी। यू मुंबा और गुजरात फॉर्ज्यूनजायंट्स के बीच यह मैच मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम शनिवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 8.30 बजे से खेला जाएगा।
अब तक गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स का प्रदर्शन
प्रो कबड्डी लीग में अब तक गुजरात की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज की है। गुजरात ने शुरुआती दो मैचों में बड़े अंतर से जीता था, लेकिन तीसरे मैच में उसे काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। पहले मैच में बेंगलुरु बुल्स को 24-42 से हराया था, तो दूसरे मैच में यूपी योद्धा को 44-19 से मात दी थी। तीसरे मैच में गुजरात ने दिल्ली को 31-26 से हराया।
अब तक प्रो कबड्डी 2019 में यू मुंबा का प्रदर्शन
यू मुंबा की टीम का प्रदर्शन प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में अब तक मिलाजुला रहा है। यू मुंबा को अब तक खेले 5 मैचों में तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि उसने तीन मैच जीते हैं। यू मुंबा की टीम को आखिरी दो मैचों में बेंगलुरु बुल्स 30-26 और यूपी योद्धा ने 27-23 से हराया था।
दोनों टीमों की इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
मुंबई की ओर से रेडर्स में अभिषेक सिंह और रोहित बालियान पर, जबकि ऑलआउंडर में संदीप नरवाल पर सबकी निगाहें होंगी। वहीं गुजरात की ओर से रेडर रोहित गूलिया और सचिन तंवर, जबकि डिफेंडर में सुनील कुमार और प्रवेश भैंसवाल पर नजर रहेगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम :
रेडर : अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।डिफेंडर : अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।ऑलराउंडर : पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।
यू मंबा की टीम :
रेडर : अभिषेक सिंह, अर्जुन डेसवाल, अथुल एमएस, डोंग जेंग ली, गौरव कुमार, नवनीत, रोहित बालियान, विनोद कुमार।डिफेंडर : राजागुरु सुब्रमण्यम, हर्ष वर्धन, अनिल, हरेंद्र सिंह, योंग चेंग कू, फजल अत्राचली, सुरेंद्र सिंह।ऑलराउंडर : अजिंक्य रोहिदास कापरे, मोहित बालियान, संदीप नरवाल।