प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन का 8वां मैच तेलुगू टाइटंस और दबंग दिल्ली के बीच खेला गया। हैदराबाद के गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेले गए कांटे की टक्कर वाले इस मैच में दबंग दिल्ली ने तेलुगू टाइटंस को 33-34 से हरा दिया।
तेलुगू टाइटंस की घरेलू लेग में यह लगातार तीसरी हार है, जबकि दबंग दिल्ली की टीम ने पहले मैच में ही जीत हासिल की है। तेलुगू टाइटंस की टीम को यू मुंबा ने पहले मैच में 31-25 से हराया था, जबकि दूसरे मैच में तेलुगू टाइटंस को तमिल थलाइवाज के खिलाफ 26-39 से हार का सामना करना पड़ा था।
इस मैच में तेलुगू टाइटंस ने टीम ने बढ़त के साथ शुरुआत की थी, लेकिन दिल्ली की टीम ने उसे कड़ी टक्कर दी और मुकाबला बराबरी का रहा। मैच में कभी दिल्ली की टीम आगे रही तो तो कभी तेलुगू टाइटंस आगे हो गई। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक स्कोर 12-13 का था और दिल्ली की टीम ने एक अंक की बढ़त हासिल की थी।
दूसरे हाफ में भी मुकाबला कांटे की टक्कर का रहा और दोनों टीमें कभी आगे-पीछे होती रही। एक समय तेलुगू टाइटंस की टीम ने दिल्ली को ऑल आउट के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन दिल्ली ने वापसी करते हुए लगातार अंक हासिल कर एक अंक से जीत हासिल कर लिया।
दिल्ली की ओर से नवीन कुमार ने शानदार खेल दिखाया और अपनी टीम के लिए 14 अंक हासिल किए। इसके अलावा चंद्रन रंजीत ने 6 और जोगिंदर नारवाल ने चार अंक हासिल किए।
तेलुगू की टीम की ओर से सुरज देशाई ने इस मैच मे शानदार खेल दिखाया और डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले खिलाड़ी बने। सूरज ने 18 अंक लिए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इसके अलावा सिद्धार्थ देसान ने 8 और विशाल भारद्वाज ने चार अंक हासिल किए।