पेशेवर कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजियों ने ‘एलीट रिटेन्ड खिलाड़ी’ वर्ग के अंतर्गत कुल 29 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। आयोजकों ने सोमवार को यह घोषणा की। 19 जुलाई से शुरू हो रहे नए सत्र के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की संख्या पिछले सत्र की तुलना में अधिक है, जब 21 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था।
जिन खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया गया है उन्हें आठ और नौ अप्रैल को नीलामी में हिस्सा लेना होगा। एलीट खिलाड़ियों को रिटेन करने की सीमा भी अधिकतम चार से बढ़ाकर छह कर दी गई है, जिसमें फ्रेंचाइजी ए,बी और सी प्रत्येक वर्ग से अधिकतम दो खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं।
रिटेन किए गए खिलाड़ी:
पटना पाइरेट्स: परदीप नरवाल, जवाहर, विकास जगलान और तुषार पाटिल
तमिल थलाइवाज: अजय ठाकुर, मंजीत छिल्लर और विक्टर ओन्यांगो ओबाइरो
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स: सचिन तंवर और सुनील कुमार
हरियाणा स्टीलर्स: कुलदीप सिंह और विकास कंडोला
तेलुगु टाइटंस: मोहसेन मगसूदलु, अरमान, फरहाद मिलागर्धन और क्रृष्णा मदने
बेंगलुरू बुल्स: रोहित कुमार, पवन कुमार सेहरावत और आशीष सांगवान
दबंग दिल्ली: मिराज शेख और जोगिंदर नरवाल
जयपुर पिंक पैंथर्स: दीपक निवास हूडा और संदीप ढुल
यू मुंबा: फज़ल अत्राचली, राजगुरु, अर्जुन देशवाल
यूपी योद्धा: अमित और सचिन कुमार
बंगाल वॉरियर्स: बलदेव सिंह और मनिंदर सिंह