प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन में 21 सितंबर को दूसरा मैच यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया, जिसमें यूपी ने 42-22 से जीत दर्ज की। थलाइवाज लगातार 12 मैचों से जीत के लिए लगातार तरस रहा है।
मैच का पहला अंक थलाइवाज की ओर से राहुल चौधरी ने निकाला।चौथे मिनट तक थलाइवाज लीड में आ चुकी थी। 10वें मिनट यूपी को ऑलआउट का सामना करना पड़ा, लेकिन 20वें मिनट श्रीकांत जाधव ने रेड में 4 खिलाड़ियों को आउट कर यूपी को लगभग बराबरी पर ला दिया। पहला हाफ जब समाप्त हुआ उस वक्त तक थलाइवाज के पास सिर्फ 1 अंक की ही बढ़त रह गई थी।
21वें मिनट थलाइवाज की टीम को ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से यूपी की टीम लीड में आ गई। मैच के 28वें मिनट थलाइवाज की टीम दूसरी बार ऑलआउट का मुंह देखना पड़ा। इसी के साथ यूपी ने विशाल लीड बना ली। 35वें मिनट थलाइवाज तीसरी बार ऑलआउट हुई और यूपी ने जीत की ओर कदम बढ़ा दिए, जहां से थलाइवाज मौका तक ना बना सका।
यूपी योद्धा की टीम :
रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्रस सचिन कुमार।
तमिल थलाइवाज की टीम :
रेडर: अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा, यशवंत बिश्नोई।डिफेंडर: अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर, मिलाद शाईबेक।ऑलराउंडर: हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबरॉय।
21 Sep, 19 09:44 PM
यूपी ने जीता मैच
यूपी ने ये मुकाबला 42-22 से अपने नाम कर लिया है।
21 Sep, 19 09:30 PM
थलाइवाज तीसरी बार ऑलआउट
मैच के 35वें मिनट थलाइवाज तीसरी बार ऑलाउट। यहां से यूपी की टीम जीत की ओर है। फिलहाल यूपी के पास 35-18 की विशाल लीड है।
21 Sep, 19 09:23 PM
थलाइवाज दूसरी बार ऑलआउट
मैच के 28वें मिनट थलाइवाज की टीम दूसरी बार ऑलआउट। इस वक्त यूपी के पास 10 अंकों की विशाल लीड मौजूद है। थलाइवाज 16, यूपी 26
21 Sep, 19 09:22 PM
इन पर रहेंगी निगाहें
यह सीजन तमिल थलाइवाज के लिए काफी खराब रहा है और प्लेऑफ की दौर में बने रहने के लिए उसे हर हाल में जीत चाहिए। तमिल ने अब तक 17 मैचों में सिर्फ 3 जीते हैं और टीम 30 अंक के साथ सबसे नीचे 12वें नंबर पर मौजूद हैं। वहीं यूपी योद्धा की टीम ने 16 में से 8 जीत दर्ज किए हैं और टीम 48 अंकों के साथ छठे नंबर पर मौजूद हैं।
21 Sep, 19 09:16 PM
थलाइवाज ऑलआउट
21वे मिनट थलाइवाज की टीम ऑलआउट। यहां से यूपी की टीम पहली बार लीड में। थलाइवाज 15, यूपी 16
21 Sep, 19 09:07 PM
श्रीकांत जाधव की सुपर रेड, पहले हाफ की समाप्ति
मैच के 20वें मिनट श्रीकांत जाधव ने रेड में 4 खिलाड़ियों को आउट कर टीम को लगभग बराबरी पर ला दिया है। पहले हाफ की समाप्ति तक यूपी 13, थलाइवाज 14
21 Sep, 19 09:04 PM
थलाइवाज की लीड कायम
मैच के 18वें मिनट थलाइवाज ने 14-9 से लीड बना रखी है।
21 Sep, 19 08:54 PM
यूपी ऑलआउट
मैच के 10वें मिनट यूपी की टीम को पहली बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा। यहां से थलाइवाज के पास 5 अंकों की लीड है। यूपी 6, थलाइवाज 11
21 Sep, 19 08:47 PM
थलाइवाज ने बनाई लीड
मैच के चौथे मिनट तक थलाइवाज ने 2 अंकों की लीड बना ली है। यूपी 2, थलाइवाज 4
21 Sep, 19 08:43 PM
मैच शुरू
मुकाबला शुरू हो चुका है। मैच की पहली रेड में यूपी की ओर से रिशांक देवाडिगा आए, लेकिन कोई अंक नहीं। वहीं थलाइवाज की तरफ से राहुल चौधरी ने पहली रेड में बोनस अंक निकालकर टीम का खाता खोला। यूपी 0, थलाइवाज 1
21 Sep, 19 08:28 PM
इन पर रहेंगी निगाहें
इस सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम ने अब तक खेले 16 मैचों में सात जीत दर्ज की है और टीम 43 अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर मौजूद है। वहीं गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने अब तक 16 मैचों में सिर्फ 5 जीत हासिल की है और टीम 35 अंकों के साथ दसवें नंबर पर मौजूद है।
21 Sep, 19 08:18 PM
तमिल थलाइवाज की टीम :
रेडर: अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा, यशवंत बिश्नोई।डिफेंडर: अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर, मिलाद शाईबेक।ऑलराउंडर: हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबरॉय।
21 Sep, 19 08:10 PM
यूपी योद्धा की टीम :
रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्रस सचिन कुमार।