प्रो कबड्डी लीग-2019 में सोमवार (19 अगस्त) को दूसरा मैच यूपी योद्धा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में खेला गया, जिसमें यूपी ने 31-24 से जीत दर्ज की।
मुकाबले के पहले ही मिनट जयपुर ने 2 अंकों की लीड बना ली थी, लेकिन यूपी ने इसे जल्द ही खत्म कर दिया। 12वें मिनट यूपी ने बढ़त अपने नाम कर ली। 18वें मिनट जयपुर को पहली बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा और इस हाफ की समाप्ति यूपी ने 16-10 से अपने पक्ष में की।
मैच के दूसरे हाफ जयपुर ने लीड को लगातार अपने पास रखा और 7 अंकों से जीत दर्ज की। ये इस सीजन यूपी की तीसरी जीत और जयुपर की दूसरी हार है।
रेडर: लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।
डिफेंडर: संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।
ऑलराउंडर: नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।
रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।
डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।
ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्रस सचिन कुमार।
19 Aug, 19 09:38 PM
यूपी ने दर्ज की जीत
यूपी ने ये मुकाबला 31-24 से अपने नाम कर लिया है।
19 Aug, 19 09:27 PM
5 मिनट बाकी
मैच खत्म होने में 5 मिनट का समय शेष रह गया है। यूपी ने फिलहाल 26-20 से लीड बना रखी है।
19 Aug, 19 09:15 PM
12 मिनट शेष
मैच खत्म होने में 12 मिनट का समय शेष रह गया है। यूपी ने 22-16 से लीड बना रखी है।
19 Aug, 19 09:06 PM
दूसरा हाफ शुरू
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। 22वें मिनट दीपक निवास हुड्डा ने सुपर रेड कर जयपुर को 3 अंक दिलाए। जयपुर 14, यूपी 17
19 Aug, 19 08:58 PM
पहला हाफ समाप्त
मैच के पहले हाफ तक यूपी ने 16-10 से लीड बना रखी है।
19 Aug, 19 08:56 PM
जयपुर ऑलआउट
मैच के 18वें मिनट जयपुर को पहली बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा। यहां से यूपी ने 14-10 से लीड बना ली है।
19 Aug, 19 08:51 PM
यूपी लीड में
मैच के 14वें मिनट यूपी ने लीड बना रखी है। दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दे रही हैं।
19 Aug, 19 08:42 PM
बराबरी पर मैच
मुकाबले के 5वें मिनट दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर हैं। मैच काफी रोमांचक बना हुआ है।
19 Aug, 19 08:38 PM
मैच शुरू
जयपुर ने पहले मिनट 2-0 की लीड बना ली है। यूपी फिलहाल खाता नहीं खोल सका है।
19 Aug, 19 08:29 PM
इन पर निगाहें
यूपी की तरफ से मोनू गोयत रेड में 33, सुमित रेड में 26 टैकल प्वाइंट्स अपने नाम कर चुके हैं। वहीं जयपुर की तरफ से दीपक निवास हुड्डा रेडिंग में 55 और संदीप कुमार धुल 30 टैकल अंक टीम को दिला चुके हैं।
19 Aug, 19 08:17 PM
जयपुर पिंक पैंथर्स
रेडर: लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।
डिफेंडर: संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।
ऑलराउंडर: नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।
19 Aug, 19 08:12 PM
यूपी योद्धा
रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।
डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।
ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्रस सचिन कुमार।