प्रो कबड्डी लीग-2019 में सोमवार (9 सितंबर) को पहला मैच यूपी योद्धा और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के बीच कोलकाता में खेला गया, जिसमें यूपी ने 33-26 से जीत दर्ज की। ये यूपी की गुजरात पर पहली जीत रही।
मैच का पहला अंक यूपी ने अपने नाम किया, जबकि गुजरात को खाता खोलने में 3 मिनट लग गए। 8वें मिनट तक दोनों टीमें 5-5 की बराबरी पर थीं। गुजरात की टीम मैच के 20वें मिनट ऑलआउट हो गई। पहले हाफ की समाप्ति तक यूपी ने 16-9 से लीड बना ली।
मैच के 27वें मिनट यूपी ने गुजरात को दूसरी बार ऑलआउट कर विशाल लीड बना ली, जहां से गुजरात वापसी नहीं कर सका और यूपी ने 7 अंकों से मैच अपने नाम कर लिया।
दोनों टीमें:
रेडर: अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।
डिफेंडर: अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।
ऑलराउंडर: पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।
रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।
डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।
ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्रस सचिन कुमार।
09 Sep, 19 08:32 PM
यूपी ने जीता मैच
यूपी ने गुजरात को 33-26 से मात दी।
09 Sep, 19 08:21 PM
सचिन का सुपर-10
सचिन ने सुपर-10 पूरा कर लिया है। मैच के 36वें मिनट तक यूपी ने 29-23 से लीड बना रखी है।
09 Sep, 19 08:11 PM
गुजरात दूसरी बार ऑलआउट
मैच के 27वें मिनट यूपी ने गुजरात को दूसरी बार ऑलआउट कर विशाल लीड बना ली है। यूपी 24, गुजरात 12
09 Sep, 19 08:09 PM
14 मिनट शेष
मैच के 26वें मिनट तक यूपी ने 20-12 से लीड बना रखी है। गुजरात लगातार वापसी की कोशिश कर रहा है, लेकिन यूपी का डिफेंस उसके मंसूबों पर पानी फेर रहा है।
09 Sep, 19 07:58 PM
गुजरात ऑलआउट
गुजरात की टीम मैच के 20वें मिनट ऑलआउट। पहले हाफ की समाप्ति तक यूप ने 16-9 से लीड बना रखी है।
09 Sep, 19 07:49 PM
दोनों टीमों ने गंवाया रिव्यू
मैच के 14वें मिनट तक दोनों टीमें रिव्यू गंवा चुकी हैं। गुजरात फिलहाल 2 अंकों की लीड में है। गुजरात 8, यूपी 6
09 Sep, 19 07:42 PM
बराबरी पर मैच
8वें मिनट तक मैच बराबरी पर आ चुका है। दोनों टीमें फिलहाल 5-5 अंक बना चुकी हैं। मैच काफी रोचक बना हुआ है।
09 Sep, 19 07:37 PM
गुजरात ने बनाई लीड
गुजरात ने 5 मिनट में 3-2 से लीड बना ली है। मैच फिलहाल कांटे की टक्कर का चल रहा है।
09 Sep, 19 07:33 PM
मैच शुरू
मुकाबला शुरू हो चुका है। मैच का पहला अंक यूपी योद्धा ने अपने नाम कर लिया है। गुजरात 0, यूपी 1
09 Sep, 19 07:04 PM
इन पर निगाहें
गुजरात की ओर से रोहित गूलिया 67, जबकि यूपी की तरफ से श्रीकांत जाधव 72 रेड अंक ले चुके हैं। वहीं यूपी के सुमित 43 और गुजरात के सुनील 35 टैकल अंक अपने नाम कर चुके हैं।
09 Sep, 19 06:58 PM
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स:
रेडर: अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।
डिफेंडर: अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।
ऑलराउंडर: पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।
09 Sep, 19 06:49 PM
यूपी योद्धा:
यूपी की टीम में अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल और सुरेंद्र सिंह बतौर रेडर्स, जबकि आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित और सुमित डिफेंडर हैं। वहीं ऑलराउंडर्स में अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी और नरेंद्रस सचिन कुमार मौजूद हैं।