प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन में 5 अक्टूबर को यूपी योद्धा और दबंग दिल्ली के बीच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मुकाबला खेला गया, जिसमें यूपी ने दिल्ली को 50-33 से मात देकर प्लेऑफ में जगह बना ली। यूपी प्लेऑफ में पहुंचने वाली छठी और आखिरी टीम है। उनके अलावा दबंग दिल्ली, बंगाल वॉरियर्स, हरियाणा स्टीलर्स, यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स ने अगले दौर में पहले ही प्रवेश कर लिया था।
मैच के तीसरे मिनट में यूपी ने लीड बना ली थी। 7वें मिनट में ही दिल्ली को पहली बार ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से यूपी ने अपनी बढ़त को दोगुना कर लिया। यूपी ने पहला हाफ 22-12 से अपने नाम रखा।
23वें मिनट दिल्ली को दूसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से यूपी ने जीत की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए। 36वें मिनट यूपी ने दिल्ली को तीसरी बार ऑलआउट कर मुकाबले में अपनी जीत पक्की कर ली।
पीकेएल के इतिहास में यूपी योद्धा की दबंग दिल्ली पर पांच मैचों में यह चौथी जीत है और इस सीजन में पहली जीत। दबंग दिल्ली की ये लगातार दूसरी हार है। दिल्ली हालांकि अभी भी नंबर-एक स्थान पर कायम हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-दबंग दिल्ली:
रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।
यूपी योद्धा: रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्रस सचिन कुमार।
05 Oct, 19 08:27 PM
यूपी ने जीता मैच
यूपी ने दिल्ली को 50-33 से मात देकर प्लेऑफ में जगह बना ली है।
05 Oct, 19 08:19 PM
दिल्ली तीसरी बार ऑलआउट
मैच के 36वें मिनट दिल्ली की टीम तीसरी बार ऑलआउट। यहां से यूपी की जीत लगभग पक्की हो चुकी है। दिल्ली 26, यूपी 43
05 Oct, 19 08:15 PM
7 मिनट शेष
मुकाबला खत्म होने में 7 मिनट बाकी रह गए हैं। यूपी इस मैच को जीतने और प्लेऑफ में क्वालीफाई के बेहद करीब है। दिल्ली 25, यूपी 39
05 Oct, 19 08:06 PM
अंकतालिका में क्या है स्थिति
इस मैच में यूपी की टीम जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी, जबकि दिल्ली की टीम जीत के जोश के साथ प्लेऑफ में जाना चाहेगी। दिल्ली की टीम 15 जीत के साथ 82 अंक हासिल किए हैं और टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं यूपी की टीम के पास 58 अंक हैं और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे सिर्फ एक जीत की जरूरत है। यूपी 31, दिल्ली 21
05 Oct, 19 08:02 PM
दिल्ली ऑलआउट
मैच के 23वें मिनट तक दिल्ली को दूसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ गया। यहां से मुंबई ने अपनी लीड काफी मजबूत कर ली है। दिल्ली 15, यूपी 29
05 Oct, 19 07:53 PM
पहला हाफ समाप्त
यूपी ने पहले हाफ की समाप्ति तक 22-12 से लीड बना रखी है।
05 Oct, 19 07:51 PM
18 मिनट समाप्त
18 मिनट के खेल तक यूपी ने 20-12 से लीड बना रखी है। दिल्ली को जल्द वापसी करने की जरूरत है।
05 Oct, 19 07:45 PM
दिल्ली को 3 अंक
मैच के 12वें मिनट दिल्ली के नीरज नरवाल ने टीम को कुल 3 अंक दिलाए। इस दौरान 2 खिलाड़ी टच आउट, जबकि 1 सेल्फ आउट हुआ। यूपी 15, दिल्ली 9
05 Oct, 19 07:39 PM
दिल्ली ऑलआउट
मैच के 7वें मिनट में ही दिल्ली को पहली बार ऑलआउट का सामना करना पड़ गया है। यहां से यूपी ने 10-5 से लीड बना ली है।
05 Oct, 19 07:39 PM
यूपी ने बनाई लीड
मैच के 7वें मिनट तक यूपी ने 3 अंकों की लीड बना रखी है। आज दिल्ली टीम-बी के साथ खेल रही है। यूपी 7, दिल्ली 4
05 Oct, 19 07:34 PM
मैच शुरू
मुकाबले के पहले ही मिनट दोनों टीमें अपना खाता खोल चुकी हैं। ये जीत यूपी को प्लेऑफ में ले जा सकती है। यूपी 1, दिल्ली 1
05 Oct, 19 07:15 PM
दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
दबंग दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और फैंस को उनसे एक बार फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं यूपी योद्धा की ओर से रेडर श्रीकांत जाधव और डिफेंडर सुमित शानदार प्रदर्शन से टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने के इरादे उतरेंगे।
05 Oct, 19 07:02 PM
यूपी योद्धा:
रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्रस सचिन कुमार।
05 Oct, 19 06:42 PM
दबंग दिल्ली:
रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।