प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में सोमवार (12 अगस्त) को यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स को अहमदाबाद में खेले गए मैच में 35-33 से मात दी। ये इस सीजन यूपी की दूसरी जीत रही।
बेंगलुरु ने पवन सहरावत के दम पर मैच के पहले 4 मिनट में मजबूत लीड अपने नाम कर ली। मुकाबले के 17वें मिनट यूपी ने बेंगलुरु को ऑलआउट कर बराबरी कर ली। पहले हाफ की समाप्ति तक दोनों टीमें 15-15 की बराबरी पर थीं।
बेंगलुरू ने दूसरे हाफ की शुरुआत में 17-16 की बढ़त ली। यूपी के रेडर मोहसेन माघसाउदाउलो ने यूपी को 26वें मिनट में 19-18 से आगे कर दिया। यहां से बेंगलुरु दबाव में आ गया और अगले ही मिनट ऑलआउट हो गया। यूपी ने अपनी पकड़ कमजोर नहीं होने दी और मैच 2 प्वाइंट्स से अपने नाम कर लिया।
यूपी के लिए श्रीकांत जाधव ने नौ और गोयत ने आठ अंक लिए। पवन सेहरावत ने बेंगलुरू के लिए सबसे ज्यादा 15 अंक हासिल किए। उनके अलावा बेंगलुरू का कोई और खिलाड़ी दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सका।