PKL 2019, UP Yoddha vs Bengaluru Bulls: बेंगलुरु बुल्स के सामने चुनौती पेश करेंगे यूपी के योद्धा

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 12, 2019 07:04 IST2019-08-12T07:04:55+5:302019-08-12T07:04:55+5:30

PKL 2019, UP Yoddha vs Bengaluru Bulls: बेंगलुरु बुल्स 6 में से 4 मैच जीतकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि यूपी 6 में से 1 महज 1 मुकाबला अपने नाम कर 11वें पायदान पर।

PKL 2019, UP Yoddha vs Bengaluru Bulls match preview and team analysis | PKL 2019, UP Yoddha vs Bengaluru Bulls: बेंगलुरु बुल्स के सामने चुनौती पेश करेंगे यूपी के योद्धा

PKL 2019, UP Yoddha vs Bengaluru Bulls: बेंगलुरु बुल्स के सामने चुनौती पेश करेंगे यूपी के योद्धा

प्रो कबड्डी लीग-2019 में 12 अगस्त को बेंगलुरु बुल्स की टीम यूपी योद्धा के सामने चुनौती पेश करेगी। यह मैच अहमदाबाद के एका एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया में रविवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 8.30 बजे से खेला जाएगा।

इस सीजन कैसा रहा प्रदर्शन:बेंगलुरु बुल्स 6 में से 4 मैच जीतकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि यूपी 6 में से 1 महज 1 मुकाबला अपने नाम कर 11वें पायदान पर।

किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें: बेंगलुरु की ओर से पवन कुमार सहरावत और रोहित कुमार अकेले दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं, वहीं यूपी की तरफ से मोनू गोयत और रिशांक देवाडिगा पर फैंस की निगाहें होंगी।

कहां देख सकते हैं बेंगलुरु बुल्स बनाम यूपी योद्धा का मैच?

बेंगलुरु बुल्स और यूपी योद्धा के बीच इस का प्रसारण रविवार को शाम 8.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।

बेंगलुरु बुल्स: 

रेडर: बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।

डिफेंडर: मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।

ऑलराउंडर: आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।

यूपी योद्धा: 

रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।

डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।

ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्रस सचिन कुमार।

Web Title: PKL 2019, UP Yoddha vs Bengaluru Bulls match preview and team analysis

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे