प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में 21 सितंबर को यूपी योद्धा ने तमिल थलाइवाज को 42-22 से करारी मात दी। ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेल गया। इसी के साथ यूपी ने टॉप-4 में जगह बना ली है।
इस जीत के साथ यूपी 17 मैचों में 53 प्वाइंट्स के साथ चौथे, जबकि थलाइवाज लगातार 12वें मैच में खाली हाथ रहकर सबसे आखिरी पायदान पर है।
मैच का पहला अंक थलाइवाज की ओर से राहुल चौधरी ने निकाला।चौथे मिनट तक थलाइवाज लीड में आ चुकी थी। 10वें मिनट यूपी को ऑलआउट का सामना करना पड़ा, लेकिन 20वें मिनट श्रीकांत जाधव ने रेड में 4 खिलाड़ियों को आउट कर यूपी को लगभग बराबरी पर ला दिया। पहला हाफ जब समाप्त हुआ उस वक्त तक थलाइवाज के पास सिर्फ 1 अंक की ही बढ़त रह गई थी।
21वें मिनट थलाइवाज की टीम को ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से यूपी की टीम लीड में आ गई। मैच के 28वें मिनट थलाइवाज की टीम दूसरी बार ऑलआउट का मुंह देखना पड़ा। इसी के साथ यूपी ने विशाल लीड बना ली। 35वें मिनट थलाइवाज तीसरी बार ऑलआउट हुई और यूपी ने जीत की ओर कदम बढ़ा दिए, जहां से थलाइवाज मौका तक ना बना सका।
यूपी की ओर से श्रीकांत जाधव ने रेड में 8, जबकि सुमित ने 5 टैकल अंक अपने नाम किए। वहीं राहुल चौधरी ने 5 रेड प्वाइंट और रण सिंह ने 3 टैकल अंक टीम के लिए जुटाए।