PKL 2019, Jaipur Pink Panthers vs UP Yoddha: प्रो कबड्डी लीग-2019 में 16 सितंबर को यूपी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 38-32 से मात दी। ये मुकाबला पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया।
रेडर्स सुरेंदर गिल (सात अंक), श्रीकांत जाधव (नौ अंक) और ऋषांक देवाडिगा (आठ अंक) ने यूपी की टीम से शानदार प्रदर्शन किया जिससे वह पहले सत्र की विजेता टीम पर जीत दर्ज करके अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंचने में सफल रही।
पिंक पैंथर्स की तरफ से दीपक हुड्डा ने सुपर 10 (सुपर टैकल सहित 13 अंक) ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन उसके रेडर्स फिर से नाकाम रहे, जिससे उसकी टीम को संघर्ष करना पड़ा।