प्रो कबड्डी लीग-2019 में सोमवार (19 अगस्त) को यूपी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-24 से मात दी। यूपी की इस जीत में रेडर सुरेंद्र गिल का अहम योगदान रहा।
चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में खेला गए इस मुकाबले के पहले ही मिनट जयपुर ने 2 अंकों की लीड बना ली थी, लेकिन यूपी ने इसे जल्द ही खत्म कर दिया। 12वें मिनट यूपी ने बढ़त अपने नाम कर ली। 18वें मिनट जयपुर को पहली बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा और इस हाफ की समाप्ति यूपी ने 16-10 से अपने पक्ष में की।
मैच के दूसरे हाफ जयपुर ने लीड को लगातार अपने पास रखा और 7 अंकों से जीत दर्ज की। ये इस सीजन यूपी की तीसरी जीत और जयुपर की दूसरी हार है। अंकतालिका पर नजर डालें, तो जयपुर 8 में से 6 मैच जीतकर पहले पायदान पर मौजूद हैं। वहीं यूपी ने 9 में से 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं। ये टीम 8वें पायदान पर है।
यूपी की ओर से सुरेंद्र गिल ने 7 रेड, जबकि सुमित ने 4 टैकल प्वाइंट टीम को दिलाए। वहीं जयपुर की तरफ से दीपक हुड्डा ने 9 रेड, जबकि विशाल ने 4 टैकल अंक जुटाए।