PKL 2019, UP Yoddha vs Bengaluru Bulls: यूपी योद्धा की शानदार वापसी, बुल्स को दी 12 अंकों से मात

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 11, 2019 10:51 PM2019-10-11T22:51:21+5:302019-10-11T22:51:21+5:30

PKL 2019, UP Yoddha vs Bengaluru Bulls: अंकतालिका पर नजर डालें, तो यूपी 22 में से 13 मैच जीतकर 74 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है।

PKL 2019: U.P. Yoddha Beat Bengaluru Bulls (45-33 ) | PKL 2019, UP Yoddha vs Bengaluru Bulls: यूपी योद्धा की शानदार वापसी, बुल्स को दी 12 अंकों से मात

PKL 2019, UP Yoddha vs Bengaluru Bulls: यूपी योद्धा की शानदार वापसी, बुल्स को दी 12 अंकों से मात

प्रो कबड्डी लीग-2019 में शुक्रवार (11 अक्टूबर) को दूसरा मुकाबला दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया, जिसमें यूपी ने 45-33 से जीत दर्ज कर तीसरा स्थान पक्का कर लिया।

अंकतालिका पर नजर डालें, तो यूपी 22 में से 13 मैच जीतकर 74 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं बेंगलुरु ने 22 में से 10 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 64 अंकों के साथ छठे पायदान पर है।

मुकाबले के दूसरे मिनट यूपी ने अपना खाता खोला, जबकि बेंगलुरु को इसके लिए तीसरे मिनट का इंतजार करना पड़ा। पांचवें मिनट पवन सेहरावत की सुपर रेड ने यूपी को ऑलआउट होने पर मजबूर कर दिया। यहां से बेंगलुरु ने शानदार लीड बना ली। आठवें मिनट तक पवन इस सीजन सर्वाधिक रेड अंक जुटाने वाले खिलाड़ी बन गए।

12वें मिनट सुरिंदर गिल की वजह से बेंगलुरु को भी ऑलआउट का सामना करना पड़ गया और पहले हाफ की समाप्ति तक बेंगलुरु के पास सिर्फ 2 अंक की ही लीड बाकी रह गई।

दूसरे हाफ के चौथे ही मिनट (26) बेंगलुरु यूपी ने अपने घर में लीड बना ली। 39वें मिनट फिर से बुल्स को ऑलआउट झेलना पड़ा और यूपी ने 12 अंकों से मैच अपने नाम कर लिया।

यूपी की ओर से सुरिंदर गिल ने 9 रेड, जबकि आशू सिंह ने 5 टैकल प्वाइंट्स निकाले। वहीं बुल्स की ओर से पवन सेहरावत ने 13 रेड, जबकि मनिंदर सिंह ने 4 टैकल अंक टीम को दिलाए।

Web Title: PKL 2019: U.P. Yoddha Beat Bengaluru Bulls (45-33 )

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे