प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में 16 अगस्त को पहला मैच यू मुंबा और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाना है। यह मैच अहमदाबाद के एका एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया में भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
अंकतालिका में क्या है स्थिति: अंकतालिका पर नजर डालें, तो यू मुंबई 7 में से 3 मैच जीतकर 8वें, जबकि पटना पाइरेट्स 7 में से 4 मैच हारकर 10वें पायदान पर मौजूद है। दोनों ही टीमें अपनी स्थिति को सुधारने के लिए ये मुकाबला जीतना चाहेंगी।
किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें: पटना की तरफ से प्रदीप नरवाल, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू और सुरेंद्र नाडा पर फैंस की निगाहें रहेंगी। वहीं मुंबई की तरफ से सुरेंद्र नाडा, रोहित बालियान, फजल अत्राचली और संदीप नरवाल कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं।
कहां देख सकते हैं यू मुंबा बनाम पटना पाइरेट्स मैच?
यू मुंबा और पटना पाइरेट्स के बीच इस का प्रसारण रविवार को शाम 7.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।
पटना पाइरेट्स:
रेडर: आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।
डिफेंडर: महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।
ऑलराउंडर: हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।
यू मंबा:
रेडर: अभिषेक सिंह, अर्जुन डेसवाल, अथुल एमएस, डोंग जेंग ली, गौरव कुमार, नवनीत, रोहित बालियान, विनोद कुमार।
डिफेंडर: राजागुरु सुब्रमण्यम, हर्ष वर्धन, अनिल, हरेंद्र सिंह, योंग चेंग कू, फजल अत्राचली, सुरेंद्र सिंह।
ऑलराउंडर: अजिंक्य रोहिदास कापरे, मोहित बालियान, संदीप नरवाल।