प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में 10 सितंबर को यू मुंबा ने तेलुगू टाइटंस को 41-27 से शिकस्त देकर टॉप-6 में जगह बना ली है। ये मुकाबला कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेला गया।
इस जीत के साथ मुंबई के 42 अंक हो गए हैं। ये टीम 14 में से 7 मैच अपने नाम कर पांचवें नंबर पर है, जबकि टाइटंस 14 में से 8 मुकाबले गंवाकर 9वें पायदान पर।
मैच की पहली ही रेड में मुंबई ने 2 अंक जुटाकर शानदार शुरुआत की। टाइटंस अपना खाता तीसरे मिनट में खोल सका। हालांकि 10वें मिनट टाइटंस ने मुकाबले में बराबरी पर ली। मैच के 15वें मिनट टाइटंस ने मुंबई को ऑलआउट कर दिया। यहां से टाइटंस की टीम लीड में आ गई। पहले हाफ की समाप्ति तक दोनों टीमें 15-15 की बराबरी पर रहीं।
दूसरे हाफ के दूसरे ही मिनट मुंबई ने बदला लेते हुए थलाइवाज को ऑलआउट कर मैच में एक बार फिर बढ़त बना ली। 33वें मिनट टाइटंस को दूसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा और मुंबई ने लीड को मजबूत कर लिया। 39वें मिनट टाइटंस तीसरी बार ऑलआउट हुई, जहां से मुंबई ने मैच अपने नाम कर लिया।
टाइटंस की ओर से राकेश ने रेड में 4, जबकि विशाल भारद्वाज ने टैकल में इतने ही अंक अपने नाम किए। वहीं मुंबई की ओर से अर्जुन डेसवाल ने रेड में 9, जबकि फजल अत्राचली ने टैकल में 6 प्वाइंट्स जुटाए।