प्रो कबड्डी लीग-2019 में 31 अगस्त को यू मुंबा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 47-21 से करारी शिकस्त दी। मुंबई ने इसी के साथ 12 में से 6 मैच जीत लिए हैं और वह अंकतालिका में पांचवें स्थान पर आ गया है। वहीं जयपुर 12 में से सातवां मैच गंवाकर तीसरे पायदान पर मौजूद है।
मैच के पहले 9 मिनट में ही मुंबई ने जयपुर को ऑलआउट कर बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद अगले 6 मिनट में जयपुर की टीम दूसरी बार ऑलआउट हो गई। पहले हाफ की समाप्ति तक मुंबई ने 16 अंकों की बढ़त बना रखी थी।
दूसरे हाफ में जयपुर को 2 बार और ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से टीम के लिए मैच में वापसी करना नामुमकिन हो चुका था और मुंबई ने 26 अंकों से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया।
मुंबई के लिए उनके कप्तान फजल अत्राचली और हरेंद्र कुमार ने हाई 5 लगाया। जयपुर के कप्तान दीपक निवास हुडा बुरी तरह फ्लॉप हुए और वो सिर्फ 3 अंक ला पाए और लगातार आउट हुए। अभिषेक सिंह ने भी सुपर 10 लगाया।