अजिंक्य कापरे (10 अंक), डोंग ली (नौ अंक) और फजल अत्राचली (आठ अंक) के प्रभावशाली खेल के बूते यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले में गुरुवार को हरियाणा स्टीलर्स को 39-33 से शिकस्त दी। दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम 69 तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच गयी जबकि हरियाणा 71 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। हरियाणा की टीम के लिए विनय ने सबसे ज्यादा 11 अंक बटोरे लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।