प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 106वां मैच तेलुगू टाइटंस और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगू टाइटंस को 40-39 से हरा दिया। बंगाल की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है और इस जीत से टीम अंक तालिका में काफी मजबूत हो गई है।
इस जीत के साथ ही बंगाल वॉरियर्स ने अंक तालिका में दबंग दिल्ली को पछाड़ दिया है और टीम नंबर एक पर पहुंच गई है। बंगाल की टीम ने अब तक खेले 19 मैचों में 12 में जीत दर्ज की है और टीम 73 अंकों के साथ नंबर टीम बन गई है। बंगाल को चार मैचों में हार मिली है, जबकि तीन मैच टाई हुए हैं।
वहीं तेलुगू टाइटंस के लिए इस हार के साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। तेलुगू टाइटंस ने अब तक 19 मैचों में सिर्फ 4 जीत दर्ज किए हैं और टीम 34 अंकों के साथ 11वें नंबर पर मौजूद है। तेलुगू टाइटंस को इस सीजन में 10 मैचों में हार मिली है, जबकि उसके 3 मैच टाई हुए हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
बंगाल वॉरियर्स:
रेडर: भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।डिफेंडर: नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।ऑलराउंडर: आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।
तेलुगू टाइटंस:
रेडर: अमित कुमार, अंकित बेनवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।डिफेंडर: आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।ऑलराउंडर: अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।
25 Sep, 19 08:37 PM
बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगू टाइटंस को हराया
बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगू टाइटंस को 40-39 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बंगाल वॉरियर्स के 73 अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में नंबर एक पर पहुंच गई है।
25 Sep, 19 08:11 PM
सिद्धार्थ देसाई ने किया सुपर रेड
दूसरे हाफ के 16वें मिनट में तेलुगू टाइटंस के सिद्धार्थ देसाई ने सुपर रेड करते हुए तीन खिलाड़ियों को आउट किया और टीम को बढ़त दिलाई। स्कोर- तेलुगू : 22, बंगाल : 25
25 Sep, 19 08:10 PM
तेलुगू टाइटंस ने बंगाल को ऑल आउट किया
दूसरे हाफ के पांचवें मिनट में तेलुगू टाइटंस ने बंगाल वॉरियर्स को ऑल आउट कर स्कोर की बराबरी की। स्कोर- तेलुगू : 22, बंगाल : 22
25 Sep, 19 07:58 PM
पहले हाफ का खेल खत्म
तेलुगू टाइटंस और बंगाल वॉरियर्स के बीच पहले हाफ का खेल खत्म हो गया है और बंगाल की टीम ने तेलुगू पर 6 अंकों की बढ़त बना रखी है। स्कोर- तेलुगू : 13, बंगाल : 19
25 Sep, 19 07:52 PM
बंगाल ने तेलुगू को किया ऑल आउट
14वें मिनट में बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगू टाइटंस को ऑल आउट कर मजबूत बढ़त बनाई। स्कोर- तेलुगू : 9, बंगाल : 16
25 Sep, 19 07:51 PM
बंगाल ने बढ़ाई बढ़त
मैच के 13वें मिनट में बंगाल ने मनिंदर को पकड़ने के चक्कर में तेलुगू के तीन खिलाड़ी लॉबी में चले गए और चारों खिलाड़ी आउट दिए गए। स्कोर- तेलुगू : 9, बंगाल : 11
25 Sep, 19 07:40 PM
तेलुगू-बंगाल के बीच कांटे की टक्कर
पहले हाफ में 8 मिनट का खेल खत्म हो चुका है और दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। स्कोर- तेलुगू : 6, बंगाल : 6
25 Sep, 19 07:32 PM
तेलुगू टाइंटस और बंगाल वॉरियर्स के बीच मैच शुरू
तेलुगू टाइंटस और बंगाल वॉरियर्स के बीच मैच शुरू हो गया है। बंगाल की ओर से मनिंदर सिंह ने पहला रेड किया और बोनस हासिल किया।
25 Sep, 19 07:31 PM
तेलुगू टाइटंस ने जीता टॉस
तेलुगू टाइटंस ने इस मैच में टॉस जीतकर बंगाल को पहले रेड के लिए आमंत्रित किया है।
25 Sep, 19 07:03 PM
दोनो टीमें इस प्रकार हैं -
बंगाल वॉरियर्स:
रेडर: भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।डिफेंडर: नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।ऑलराउंडर: आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।
तेलुगू टाइटंस:
रेडर: अमित कुमार, अंकित बेनवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।डिफेंडर: आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।ऑलराउंडर: अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।
25 Sep, 19 07:01 PM
दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
बंगाल के मनिंदर सिंह 175, जबकि टाइटंस के सिद्धार्थ देसाई 137 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं टाइटंस की ओर से विशाल भारद्वाज 58 और बंगाल की तरफ से बलदेव सिंह 53 टैकल अंक जुटा चुके हैं।
25 Sep, 19 07:00 PM
25 Sep, 19 06:59 PM
इस सीजन में ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
अंकतालिका पर नजर डालें, तो बंगाल 18 में से 11 मैच जीतकर 68 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है। वहीं टाइटंस ने 16 में से 9 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 33 अंकों के साथ 11वें पायदान पर है। बंगाल की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।
25 Sep, 19 06:58 PM
तेलुगू टाइटंस से टकराएंगे बंगाल के वॉरियर्स
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का 106वां मैच तेलुगू टाइटंस और बंगाल वॉरियर्स के बीच में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में में शाम 7.30 से खेला जाएगा।