प्रो कबड्डी लीग-2019 में मंगलवार (10 सितंबर) को एकमात्र मुकाबला तेलुगू टाइटंस और यू मुंबा के बीच खेला जाना है। ये मैच कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा।
प्रदर्शन पर एक नजर: अंकतालिका पर नजर डालें, तो मुंबई 13 में से 6 मैच जीतकर 37 प्वाइंट्स के साथ 7वें स्थान पर है। वहीं टाइटंस ने 13 में से 7 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 30 अंकों के साथ 9वें पायदान पर है।
इन पर रहेंगी नजरें: टाइटंस के सिद्धार्थ देसाई 109, जबकि मुंबई के अभिषेक सिंह 72 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं टाइटंस की ओर से विशाल भारद्वाज 49 और मुंबई की तरफ से फजल अत्राचली 40 टैकल अंक जुटा चुके हैं। फैंस को इनसे खासा उम्मीदें होंगी।
कहां देख सकेंगे मैच: तेलुगू टाइटंस और यू मुंबा के बीच इस का प्रसारण शाम 7.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।
यू मंबा:
रेडर: अभिषेक सिंह, अर्जुन डेसवाल, अथुल एमएस, डोंग जेंग ली, गौरव कुमार, नवनीत, रोहित बालियान, विनोद कुमार।
डिफेंडर: राजागुरु सुब्रमण्यम, हर्ष वर्धन, अनिल, हरेंद्र सिंह, योंग चेंग कू, फजल अत्राचली, सुरेंद्र सिंह।
ऑलराउंडर: अजिंक्य रोहिदास कापरे, मोहित बालियान, संदीप नरवाल।
तेलुगू टाइटंस:
रेडर: अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।
डिफेंडर: आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।
ऑलराउंडर: अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।