प्रो कबड्डी लीग-2019 में रविवार (18 अगस्त) को दूसरा मुकाबला तमिल थलाइवाज और पुणेरी पल्टन के बीच खेला जाना है। ये मैच चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा।
कैसा रहा अब तक प्रदर्शन?
तमिल थलाइवाज ने अब तक 7 में से 3 मैच अपने नाम किए हैं। इस टीम ने 2 मुकाबले हारे, जबकि 1 टाई रहा है। वहीं पुणेरी पल्टन ने 7 में से 5 मुकाबले गंवाए हैं। पुणे सिर्फ 2 मैच ही अब तक जीत सका है।
किन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें?
तमिल थलाइवाज की तरफ से राहुल चौधरी बतौर रेडर कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं। वहीं मंजीत छिल्लर और मोहित छिल्लर इस सीजन टॉप-20 डिफेंडर्स में शुमार हैं। बात अगर पुणेरी पल्टन की करें, तो गिरीश एर्नाक 18 टैकल, जबकि पंकज मोहिते रेडिंग में 31 अंक टीम के नाम कर चुके हैं।
कहां देख सकेंगे Tamil Thalaivas vs Puneri Paltan के बीच मैच?
तमिल थलाइवाज और पुणेरी पल्टन के बीच इस का प्रसारण रात 8.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।
पुणेरी पल्टन:
रेडर: नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।
डिफेंडर: शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।
ऑलराउंडर: अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।
तमिल थलाइवाज:
रेडर: अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा, यशवंत बिश्नोई।
डिफेंडर: अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर, मिलाद शाईबेक।
ऑलराउंडर: हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबरॉय।