प्रो कबड्डी लीग-2019 में सोमवार (9 सितंबर) को पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवाज को 51-25 से मात दी। पटना की इस जीत के हीरो प्रदीप नरवाल रहे, जिन्होंने 25 रेड में 26 अंक जुटाए। प्रदीप नरवाल ने इस मुकाबले के साथ प्रो कबड्डी इतिहास में 1 हजार रेड प्वाइंट हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बना चुके हैं। प्रदीप के पीकेएल में कुल 1016 रेड अंक हो चुके हैं।
मैच के पहले 2 मिनट तक कोई भी टीम खाता नहीं खोल सकी, लेकिन तीसरे मिनट पटना ने लगातार तीन अंक लेकर लीड बना ली। थलाइवाज का खाता पांचवें मिनट खुल सका। मैच के 9वें मिनट तक थलाइवाज को ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से विशाल लीड बना ली। पहले हाफ की समाप्ति तक पटना ने 18-13 से लीड अपने पक्ष में रखी।
मैच के 25वें मिनट पटना ने थलाइवाज को दूसरी बार ऑलआउट कर अपनी मुकाबले में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली। प्रदीप नरवाल का शानदार खेल जारी रहा और 31वें मिनट तक उन्होंने थलाइवाज को तीसरी बार ऑलआउट दे दिया। जब मैच खत्म होने में 5 मिनट का समय शेष था, तो थलाइवाज को चौथी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से जीत उससे कोसों दूर हो चुकी थी।
रेडर: अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा, यशवंत बिश्नोई।
डिफेंडर: अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर, मिलाद शाईबेक।
ऑलराउंडर: हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबरॉय।
रेडर: आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।
डिफेंडर: महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।
ऑलराउंडर: हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।
09 Sep, 19 09:40 PM
पटना ने जीता मैच
पटना ने ये मुकाबला 51-25 से अपने नाम कर लिया है।
09 Sep, 19 09:37 PM
2 मिनट शेष
मैच खत्म होने में 2 मिनट बाकी। पटना इस वक्त 49-22 से लीड में है। यहां से थलाइवाज की जीत लगभग नामुमकिन है।
09 Sep, 19 09:29 PM
चौथी बार थलाइवाज ऑलआउट
थलाइवाज मैच के 35वें मिनट चौथी बार ऑलआउट। पटना हाफ सेंचुरी के करीब। थलाइवाज 17, पटना 46
09 Sep, 19 09:23 PM
थलाइवाज तीसरी बार ऑलआउट
मैच के 31वें मिनट थलाइवाज को तीसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ प्रदीप 21 अंक पर आ चुके हैं। थलाइवाज 16, पटना 37
09 Sep, 19 09:16 PM
थलाइवाज दूसरी बार ऑलआउट
मैच के 25वें मिनट पटना ने थलाइवाज को दूसरी बार ऑलआउट कर अपनी मुकाबले में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है। थलाइवाज 13, पटना 27
09 Sep, 19 09:10 PM
अंकतालिका में क्या है स्थिति
अंकतालिका पर नजर डालें, तो थलाइवाज 13 में से 3 मैच जीतकर 27 प्वाइंट्स के साथ 11वें स्थान पर है। वहीं पटना ने 13 में से 10 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 20 अंकों के साथ 12वें पायदान पर है।
09 Sep, 19 08:56 PM
प्रदीर नरवाल के 1 हजार रेड प्वाइंट
प्रदीर नरवाल ने प्रो कबड्डी इतिहास में 1 हजार रेड प्वाइंट ले लिए हैं। वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। पटना 16, थलाइवाज 8
09 Sep, 19 08:50 PM
राहुल दूसरी बार आउट, थलाइवाज ऑलआउट
मैच के 9वें मिनट तक राहुल चौधरी दूसरी बार आउट और थलाइवाज को पहला ऑलआउट। पटना ने यहां से 11-4 की विशाल लीड बना ली है।
09 Sep, 19 08:43 PM
मैच शुरू
मुकाबला शुरू हो चुका है। मैच के पहले 2 मिनट तक कोई भी टीम खाता नहीं खोल सकी। हालांकि तीसरे मिनट पटना ने राहुल चौधरी को दबोच पहला अंक लिया। पटना 1, थलाइवाज 0
09 Sep, 19 08:33 PM
इन पर निगाहें
पटना के प्रदीप नरवाल 132, जबकि थलाइवाज के राहुल चौधरी 76 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं थलाइवाज की ओर से मंजीत छिल्लर 35 और पटना की तरफ से जयदीप 31 टैकल अंक जुटा चुके हैं। फैंस को इनसे खासा उम्मीदें होंगी।
09 Sep, 19 08:31 PM
तमिल थलाइवाज:
रेडर: अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा, यशवंत बिश्नोई।
डिफेंडर: अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर, मिलाद शाईबेक।
ऑलराउंडर: हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबरॉय।
09 Sep, 19 08:22 PM
पटना पाइरेट्स:
रेडर: आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।
डिफेंडर: महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।
ऑलराउंडर: हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।