PKL 2019, Tamil Thalaivas vs Jaipur Pink Panthers: अजीत कुमार का सुपर-10, थलाइवाज ने जयुपर को चटाई धूल
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 7, 2019 22:55 IST2019-10-07T22:55:21+5:302019-10-07T22:55:21+5:30
PKL 2019, Tamil Thalaivas vs Jaipur Pink Panthers: इस मुकाबले में थलाइवाज की ओर से अजीत कुमार ने 10 रेड, जबकि सागर ने 4 टैकल प्वाइंट टीम के लिए जुटाए।

PKL 2019, Tamil Thalaivas vs Jaipur Pink Panthers: अजीत कुमार का सुपर-10, थलाइवाज ने जयुपर को चटाई धूल
प्रो कबड्डी लीग-2019 में सोमवार (7 अक्टूबर) को तमिल थलाइवाज ने जयुपर पिंक पैंथर्स को 35-33 से मात दी। ये मुकाबला ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया।
इस मुकाबले में थलाइवाज की ओर से अजीत कुमार ने 10 रेड, जबकि सागर ने 4 टैकल प्वाइंट टीम के लिए जुटाए। वहीं जयपुर की तरफ से दीपक नरवाल ने 8 रेड, जबकि अमित हुडा ने 5 टैकल अंक टीम को दिलाए।
मैच का पहला अंक तमिल थलाइवाज ने अपने नाम किया, लेकिन जयपुर ने चौथे ही मिनट बराबरी कर ली। इसके बाद पिंक पैंथर्स ने तेजी दिखाते हुए लीड अपने नाम कर ली। पहले हाफ की समाप्ति तक थलाइवाज ने 19-14 से बढ़त अपने नाम रखी।
32वें मिनट तक मैच बराबरी पर आ चुका था, लेकिन यहां से थलाइवाज ने फिर से बढ़त कायम कर ली, जहां से जयपुर मैच को काफी करीब लाने के बावजूद वापसी नहीं कर सका।
मैच का विश्लेषण करें, तो जयुपर ने रेड में 21-18 से बढ़त बनाए रखी, जबकि थलाइवाज ने टैकल में 13-9 से लीड रखी। इस मुकाबले में जयुपर को एक बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जबकि अतिरिक्त में जयपुर को 1 अंक ज्यादा मिला।