प्रो कबड्डी लीग-2019 में 14 सितंबर को पहले मैच में पुणेरी पल्टन ने गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को 43-33 से मात दी। ये मुकाबला पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला गया।
पुणे ने मैच का पहला अंक बोनस के साथ लिया। गुजरात ने अपना खाता छठे मिनट सुपर टैकल के साथ खोला, तब तक पुणे ने 4 अंकों से लीड बना ली थी। मैच के पहले हाफ तक पुणे ने 24-10 से विशाल बढ़त बना रखी थी।
दूसरे हाफ की पहली ही रेड में गुजरात को ऑलआउट का सामना करना पड़ गया। पुणे ने मैच में लगातार लीड बनाए रखी। हालांकि 37वें मिनट उसे ऑलआउट का सामना जरूर करना पड़ा, लेकिन गुजरात मैच का नतीजा अपने पक्ष में नहीं कर सका।
पुणे की ओर से नितिन तोमर ने 11 रेड, जबकि सुरजीत सिंह ने 5 टैकल प्वाइंट अपने नाम किए। वहीं गुजरात की ओर से सचिन ने 10 रेड, जबकि प्रवेश भैंसवाल ने 3 टैकल प्वाइंट टीम के नाम किए।
मैच का विश्लेषण करें, तो पुणे ने रेड में 20-17 से बढ़त रखी, जबकि टैकल में ये टीम 18-8 से आगे रही। ऑलआउट के पुणे को 4, जबकि गुजरात को 2 प्वाइंट मिले। हालांकि गुजरात ने 6, जबकि पुणे ने 1 अतिरिक्त प्वाइंट लिया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
पुणेरी पल्टन:
रेडर: नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।डिफेंडर: शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।ऑलराउंडर: अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स:
रेडर: अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।डिफेंडर: अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।ऑलराउंडर: पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।