प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 51वां मैच पुणेरी पल्टन और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पुणेरी पल्टन ने बेंगलुरु बुल्स को 31-23 से हराकर सीजन की तीसरी जीत दर्ज की।
पुणेरी पल्टन की इस सीजन में 9 मैचों में यह तीसरी जीत है। पुणे की टीम 19 अंक हासिल करते हुए 10वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं बंगाल वॉरियर्स की 9 मैचों में यह तीसरी हार है। बंगाल के खाते में चार जीत और दो टाई के साथ 28 अंक हैं और टीम तीसरे स्थान पर है।
इस मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और पहला हाफ खत्म होने तक स्कोर 10-10 की बराबरी पर था। दूसरे हाफ में पुणेरी पल्टन ने बेंगलुरु को टिकने नहीं दिया और लगातार अंक हासिल करते हुए 8 अंकों से हरा दिया।
इस मैच में बेंगलुरु बुल्स के स्टार रेडर पवन सेहरावत ने निराश किया और सिर्फ पांच अंक हासिल कर पाए। इस दौरान उन्होंने इस सीजन में 10 रेड प्वाइंट पूरा किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इसके अलावा रोहित कुमार ने सात अंक हासिल किया, जबकि अमित शेवरॉन को चार अंक मिला।
पुणेरी पल्टन के डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन किया और सुरजीत सिंह ने हाई 5 लगाते हुए 6 अंक हासिल किया। इसके अलावा रेडर मंजीत ने 7 और जाधव शाहाजी ने पांच प्वाइंट हासिल कर अपनी टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
पुणेरी पल्टन की टीम :
रेडर : नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।डिफेंडर : शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।ऑलराउंडर : अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।
बेंगलुरु बुल्स की टीम :
रेडर : बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।डिफेंडर : मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।ऑलराउंडर : आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।
21 Aug, 19 08:42 PM
पुणेरी पल्टन ने बेंगलुरु बुल्स को हराया
पुणेरी पल्टन ने बेंगलुरु बुल्स को 31-23 से हराया। पुणेरी पल्टन की 9 मैचों में यह तीसरी जीत है और टीम अंक तालिका में 10वें स्थान पर पहुंच गई है।
21 Aug, 19 08:20 PM
पुणेरी ने हासिल की 10 अंकों की बढ़त
दूसरे हाफ में पुणेरी पल्टन ने लगातार बेंगलुरु बुल्स पर दबाव बना रखा है। पुणेरी ने दूसरे हाफ में अब तक 8 मिनट के खेल में 10 अंक हासिल किया है, जबकि बेंगलुरु को सिर्फ दो अंक मिले हैं। स्कोर - पुणेरी : 20, बेंगलुरु : 12
21 Aug, 19 08:13 PM
पुणेरी ने पवन सेहरावत को किया आउट
दूसरे हाफ के पहले ही रेड में पुणेरी पल्टन ने बेंगलुरु के स्टार रेडर पवन सेहरावत को आउट कर बढ़त बनाई। स्कोर - पुणेरी : 11, बेंगलुरु : 10
21 Aug, 19 08:04 PM
पहले हाफ का खेल खत्म
पुणेरी पल्टन और बेंगलुरु बुल्स के बीच पहले हाफ का खेल खत्म हो गया है। दोनों टीमों के बीच पहले हाफ में कड़ी टक्कर देखने को मिली और स्कोर 10-10 की बराबरी पर रहा।
21 Aug, 19 07:46 PM
पुणेरी पल्टन को बढ़त हासिल
पुणेरी पल्टन और बेंगलुरु बुल्स के बीच मैच में 11 मिनट का खेल खत्म हो चुका है। पुणेरी की टीम शुरुआती मुकाबले में एक अंक की बढ़त बना ली है। स्कोर - पुणेरी : 6, बेंगलुरु : 5
21 Aug, 19 07:33 PM
पुणेरी पल्टन और बेंगलुरु बुल्स के बीच मैच शुरू
पुणेरी पल्टन और बेंगलुरु बुल्स के बीच मैच शुरू हो गया है और पुणे की ओर से नितिन तोमर ने पहला रेड किया।
21 Aug, 19 07:28 PM
बेंगलुरु बुल्स की टीम :
रेडर : बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।डिफेंडर : मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।ऑलराउंडर : आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।
21 Aug, 19 07:28 PM
पुणेरी पल्टन की टीम :
रेडर : नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।डिफेंडर : शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।ऑलराउंडर : अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।
21 Aug, 19 07:27 PM
इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन
अंकतालिका पर नजर डालें, तो बेंगलुरु 8 में से 5 मैच जीतकर चौथे, जबकि पुणे 8 में से 2 मैच अपने नाम कर सबसे आखिरी यानी 12वें स्थान पर है।
21 Aug, 19 06:22 PM
पुणे-बेंगलुरु के बीच भिड़ंत आज
प्रो कबड्डी लीग-2019 में सोमवार (19 अगस्त) को पहला मैच पुणेरी पल्टन और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाना है। ये मैच चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।